बिहार के कृषि वैज्ञानिकों ने विकसित की काले अमरूद की अनोखी किस्म
पहले शिमला मिर्च केवल हरे रंग का होता था, लेकिन कालान्तर में इसकी अन्य रंगों वाली किस्में भी विकसित हुईं और इनकी भी व्यवसायिक खेती होने लगी। इसीलिए वो दिन दूर नहीं जब हरे अमरूद की तुलना में काले अमरूदों की पैदावार करके किसानों को ज़्यादा कमाई होगी।