Green Manure Crops: हरी खाद से बनाएं मिट्टी को उपजाऊ, ये हैं कम लागत में मुनाफ़ा देने वाली फसलें
खेती में हरी खाद का मतलब उन सहायक फसलों से है, जिन्हें खेत के पोषक तत्वों को बढ़ाने के मकसद से उगाया जाता है। ये मिट्टी की साथ-साथ फसलों को भी कई लाभ देती हैं।