ऑल इंडिया टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में बहुत से राज्यों ने एआईसीटीई से एडमिशन की लास्ट डेट आगे बढ़ाने के लिए कहा था।
AICTE ने एडमिशन की लास्ट डेट को बढ़ा कर 31 दिसंबर 2020 कर दिया है। यह लास्ट डेट केवल उन राज्यों के लिए रिवाइज की गई हैं जहां Covid-19 के कारण सीईटी रिजल्ट समय पर जारी नहीं हो सके तथा जहां पर अभी तक भी काउंसलिंग या एडमिशन शुरू नहीं हो सके हैं।
ये भी पढ़े: आर्मी स्कूल्स में OBC को मिलेगा 27% आरक्षण, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
ये भी पढ़े: 10वीं पास बच्चों को मिलेंगे 5 साल तक 2000 रुपए प्रतिमाह, ऐसे करें आवेदन
सभी राज्यों को नहीं मिलेगी यह छूट
AICTE ने इंजीनियरिंग से जुड़ी विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए यह छूट दी है। जिन कोर्सेज में लैटरल एंट्री एडमिशन होने हैं, वहां भी केवल उन्हीं को अनुमति मिलेगी जहां अभी तक क्लासेज शुरू नहीं हो पाई है अथवा क्लासेज को चलते हुए 15 दिन से अधिक का समय नहीं बिता है।
यदि ये दोनों ही शर्तें पूरी नहीं हो पाती है तो उन राज्यों के कॉलेजों में स्टूडेंट्स को लैटरल एंट्री नहीं मिल पाएगी। एआईसीटीई के इस निर्णय का असर महाराष्ट्र जैसे राज्यों पर सकारात्मक होगा जहां कोरोना प्रकोप के चलते अभी तक शैक्षणिक सत्र आरंभ नहीं हो सका है।