Jayanti Rohu Fish: जयंती रोहू मछली पालन में किन बातों का रखें ध्यान?
रोहू मछली का नाम मछलियों की प्रमुख प्रजाति में शुमार है। यह मछली महज 9 से 12 महीनों में ही बेचने लायक हो जाती है। आम रोहू मछली के मुकाबले इसकी ग्रोथ भी कम समय में हो जाती है। इसे पाल कर कम समय में ही अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।