वर्मीकंपोस्ट का व्यवसाय(Vermicomposting Business): कभी घर चलाना था मुश्किल, वर्मीकंपोस्ट बनाकर असम की कनिका ने बदला अपना जीवनस्तर, बेटी को मिल रही अच्छी शिक्षा
वर्मीकंपोस्ट बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र, नलबाड़ी ने कनिका के क्षेत्र में ‘वर्मीकम्पोस्ट प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी’ पर एक फ्रंट लाइन डेमॉन्स्ट्रेशन (एफएलडी) आयोजित करके तकनीकी सहायता प्रदान की और उन्हें 1 किलो केंचुआ (ईसेनिया फोएटिडा प्रजाति) प्रदान करके खाद बनाने के लिए प्रेरित किया।