किसान नेताओं और केन्द्र सरकार के बीच आज सातवें दौर की वार्ता हो रही है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि वह तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें। केजरीवाल ने ठंड़ और बारिश से जूझ रहे किसानों पर भी विचार करने के लिए अपील की। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, “ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौंसले को सलाम। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज की बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए तीनों काले कानून वापस लिए जाएं।”
ये भी देखें : अगर आलू की खेती में किया पराली का इस्तेमाल तो हो जाएंगे मालेमाल, पढ़ें विस्तार से
ये भी देखें : प्लास्टिक नहीं अब पेपर बैग का है जमाना, ऐसे स्टार्ट कर सकते हैं बिजनेस
ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौंसले को सलाम। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज की बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए तीनों काले कानून वापस लिए जाएं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2021
उल्लेखनीय है कि इससे पहले केजरीवाल इन कानूनों को काला कानून भी बता चुके हैं। उन्होंने किसानों को समर्थन देने की भी घोषणा की तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी सेवा करने के लिए भी कहा। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। यहां किसानों की सुविधा के लिए 5 फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाए गए हैं। वाईफाई लगाने के साथ ही इसके कनेक्शन सही से काम करे इसकी भी जांच की जा रही है।
किसानों की सुविधा को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सिंधु बॉर्डर पर वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। यहां किसानों की सुविधा के लिए 5 फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाए गए हैं। वाईफाई लगाने के साथ ही इसके कनेक्शन सही से काम करे इसकी भी जांच की जा रही है।