कांग्रेस ने आज मोदी सरकार से मांग की कि तीनों कृषि कानूनों को तत्काल निलंबित किया जाए और किसानों के खिलाफ सभी मामले वापस लिए जाएं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “सरकार को खुले दिल से किसानों से बात करनी चाहिए और प्रधानमंत्री को तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निलंबित करने और किसानों के खिलाफ सभी मामलों को वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि सरकार सभी तीन कृषि कानूनों को लागू करें या किसानों को एमएसपी प्रणाली जारी रखने की गारंटी दें। कांग्रेस ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की भी मांग की।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निमंत्रण के बाद, पंजाब के मुख्य रूप से 36 किसान नेता दोपहर 3 बजे से विज्ञान भवन में केंद्र सरकार के साथ बैठक कर रहे थे। किसान सितंबर में लागू तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
ये भी पढ़ें: