लाल भिंडी की खेती मिश्रीलाल राजपूत के लिए बनी मुनाफ़े का ज़रिया, सामान्य भिंडी से 3-4 गुना ज़्यादा दाम
लाल भिंडी का पौधा 40 से 45 दिनों में फल देना शुरू कर देता है। फसल चार से पाँच महीने में तैयार हो जाती है। लाल भिंडी की खेती एक एकड़ के रकबे से 50 से 60 क्विंटल की पैदावार किसान को मिल सकती है।