दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा में कथित रुप से शामिल अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू और तीन अन्य हिंसा के आरोपियों की जानकारी देने पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम रखा है।
ये भी देखें : Kisan Andolan : देशभर में किसानों का 6 फरवरी को चक्का चाम
ये भी देखें : Kisan Andolan : सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की घेरेबंदी, सड़क पर बिछाई कीलें
ये भी देखें : Budget 2021 : बजट में किसानों के लिए क्या है?
उल्लेखनीय है कि कृषि बिलों के विरोध में 26 जनवरी को किसान संगठनों ने ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया था। इस रैली में लगभग एक लाख ट्रैक्टर और लाखों किसान शामिल हुए थे। तय रुट पर चलते हुए रैली उग्र हो गई और देखते ही देखते रैली स्थल पर हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी घायल हो गए थे।
हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने 40 से अधिक एफआईआर दर्ज करते हुए 200 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही शुरु करने की बात कही थी। इनमें किसान नेता राकेश टिकैत, योगेन्द्र यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरुर सहित अभिनेता दीप सिद्धू कई अन्य बड़े नाम भी शामिल हैं।