अब किसानों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं। इन दिनों सरकार किसानों की मुश्किलों को कम करने के प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में सरकार की एक पहल के तहत CNG ट्रैक्टर बनाया गया है। अब किसान खेत जोतने के लिए डीजल के बजाय CNG या बॉयो गैस से अपना ट्रैक्टर चला सकेंगे। इसके लिए प्रशासनिक रूप से मार्ग प्रशस्त हो चुका है।
ये भी देखें : त्योहारों के सीजन में खरीदें कम बजट में किफायती ट्रैक्टर्स, पढ़ें पूरी खबर
ये भी देखें : 5 लाख रुपए से भी कम कीमत वाले ये ट्रैक्टर्स किसानों को देते हैं अधिक मुनाफा, जानिए कैसे
बता दें केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी आज शाम देश का पहला सीएनजी इंजन फिटेड ट्रैक्टर लांच किया। इस मौके पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह और राज्यमंत्री पुरूषोत्तम रुपाला भी मौजूद रहेंगे।
ये भी देखें : किसानों की आय डबल कर सकते हैं ये 6 ट्रैक्टर्स, जानिए इनके फीचर्स और कीमत
ये भी देखें : कम कीमत में अधिक मुनाफे के लिए खरीदें ये मिनी ट्रैक्टर्स, जानें फीचर्स और मूल्य
CNG ट्रैक्टर में रावमेट टेक्नो सॉल्यूशन्स और टोमेसेटो अचीले इंडिया द्वारा किए जाने वाले इस तकनीकी परिवर्तन से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएनजी ट्रैक्टर के आने से किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इसका एक सीधा फायदा प्रकृति को भी होगा और वो है प्रदूषण कम होना। सीएनजी एक स्वच्छ ईंधन है जिससे कार्बन और अन्य दूसरे प्रदूषित कण बहुत कम उत्सर्जित होते हैं।
नए तकनीक से कन्वर्ज किए गए सीएनजी इंजन की लाइफ पारंपरिक ट्रैक्टरों से भी अधिक होगी। डीजल की तुलना में सीएनजी ट्रैक्टरों की माइलेज भी काफी अधिक होगी। यहीं नहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें प्रतिदिन ऊपर-नीचे होती हैं जबकि तुलनात्मक रुप से सीएनजी के दामों में उतार-चढ़ाव काफी कम देखने को मिलते हैं, ऐसे में किसानों पर आर्थिक भार भी कम पड़ेगा।