Kisan Andolan : कृषि बिलों पर सरकार और किसानों के बीच मतभेद बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस के भारी-भरकम लवाजमे और संसद में चल रहे हंगामे के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी दी है। टिकैत ने कहा है कि यदि सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो इस बार देश भर के किसान 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालेंगे।
ये भी देखें : Kisan Andolan : देशभर में किसानों का 6 फरवरी को चक्का चाम
ये भी देखें : Kisan Andolan : सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की घेरेबंदी, सड़क पर बिछाई कीलें
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का नेतृत्व कर रहे टिकैत ने कहा है कि सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए। हम सरकार को अक्टूबर तक का समय देने के लिए तैयार है। परन्तु सरकार को भी इसके लिए सकारात्मक पहल करनी होगी।
ये भी देखें : Kisan Andolan : देशभर में किसानों का 6 फरवरी को चक्का चाम
ये भी देखें : 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स होंगे हाइटेक, कोराना वैक्सीनेशन हो जायेगा आसान
उल्लेखनीय है कि कृषि बिलों को निरस्त कराने की मांग को लेकर किसान 26 नवंबर से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर धरना एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांगें मनवाने के लिए उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली भी निकाली थी। हालांकि रैली बाद में हिंसक हो गई और बहुत से पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों घायल भी हो गए। इसके बाद पुलिस ने 40 से अधिक एफआईआर दर्ज करते हुए लगभग 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।