Matsya Setu मोबाइल ऐप में विभिन्न प्रजातियों की मछलियों के व्यावसायिक उत्पादन के बारे में जानने-सीखने के लिए ऑनलाइन सेल्फ-लर्निंग मॉड्यूल मिलेंगे। इसमें विशेषज्ञों की ओर से कार्प, कैटफ़िश, स्कैम्पी, मर्रेल, सजावटी मछली, मोती की खेती जैसी व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण मछलियों के प्रजनन, बीज उत्पादन और उनके तेज़ विकास (ग्रो-आउट) से जुड़ी बुनियादी से लेकर तकनीकी जानकारियाँ उपलब्ध होंगी, ताकि इनकी मदद लेकर मछली पालक अपनी आमदनी और उत्पादन बढ़ा सकें।
ये भी पढ़ें – तलाई बनाकर करें साल में 5 से 6 टन मछली उत्पादन, जानें तरीका
मत्स्य सेतु ऐप पर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी
मत्स्य सेतु ऐप के माध्यम से सफल मछली पालक किसानों के अनुभवों पर आधारित वीडियो स्टोरी के ज़रिये मिट्टी और पानी की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए और उसके बेहतर प्रबन्धन, जलीय-खेती में भोजन और स्वास्थ्य से जुड़ी तकनीकें सिखायी जाएँगी। इस ऐप पर मछली पालक किसानों के लिए तरह-तरह के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी चलाये जाएँगे। इन्हें सफलतापूर्वक पूरा करने वालों को ऐप के ज़रिये ही ई-प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। ऐप की बदौलत दूर-दराज़ के इलाकों में रहने वाले मछली पालकों को भी विशेषज्ञों से सीधे सवाल पूछने या संवाद स्थापित करने की सहुलियत मिलेगी।
ये भी पढ़ें – कैसे होती है तालाब में मछलियों और सब्ज़ियों की एक साथ खेती?
ये भी पढ़ें – मछलीपालन के लिए राज्य सरकार देगी 50 फीसदी सब्सिडी, जरूरी हैं ये शर्तें
ICAR, CIFA और NFDB की पेशकश
मत्स्य सेतु ऐप को केन्द्रीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के मातहत संचालित केन्द्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान (Central Institute of Freshwater Aquaculture, CIFA), भुवनेश्वर और राष्ट्रीय मत्स्यिकी विकास बोर्ड (National Fisheries Development Board, NFDB), हैदराबाद के सहयोग से बनाया गया है। ऐप को लॉन्च करने के मौके पर केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि मत्स्य पालन क्षेत्र के विकास के लिए सितम्बर 2020 में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की शुरुआत की गयी थी।
ये भी पढ़ें – मछली पालकों के लिए आमदनी बढ़ाने का नुस्ख़ा
पाँच साल के लक्ष्य
इस योजना के तहत 20,050 करोड़ रुपये के निवेश के ज़रिये अगले पाँच साल में मछली उत्पादन में 70 लाख टन का इज़ाफ़ा करने, मछली निर्यात को 1 लाख करोड़ रुपये सालाना के स्तर तक पहुँचाने और 55 लाख लोगों के लिए रोज़गार के अवसर विकसित करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वाकाँक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार, अन्य हितधारकों और मछली पालक किसानों के बीच परस्पर तालमेल और सहयोग से जुड़ी बहुआयामी रणनीतियों पर आगे बढ़ने की ज़रूरत है। इन सभी उद्देश्यों को हासिल करने में मत्स्य सेतु ऐप बहुत सार्थक भूमिका निभाएगा।
मत्सय सेतु ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर या निम्न लिंक को क्लिक करके भी डाउनलोड किया जा सकता है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fish.cifa