हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रस्तावित सभा से पहले ‘किसान महापंचायत’ में सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया। घटना के तुरंत बाद खट्टर का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर बांस के बैरिकेड्स को तोड़ दिया और आसपास डेकोरेशन के लिए लगाई गई फूल, बर्तन व अन्य कुर्सियों को भी तोड़ दिया।
सभा स्थल पर तोड़फोड करने से पहले किसानों ने मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर की लैडिंग के लिए बनाए गए अस्थाई हैलीपेड को भी तोड़ दिया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा स्थापित छह चौकियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले भी दागे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभा स्थल पर कई मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में अधिकारी तथा सभा में भाग लेने के लिए आए हुए किसान भी मौजूद थे। उसी समय प्रदर्शनकारियों ने जबरन वहां घुसकर तोड़फोड़ की।