थ्रेशर (Thresher Machine): जानिए कैसे करें फसल की कटाई के लिए सही थ्रेशर का चुनाव
थ्रेशर आमतौर पर अनाज को काटता है और दानों को भूसी से अलग करता है। यह सोयाबीन, गेहूं, मटर, मक्का, धान और अन्य छोटे अनाज और दलहन व तिलहन फसलों को उनके पुआल और भूसे से अलग करने का काम करके श्रम की बचत करता है यानी खेती की लागत कम होती है।