डेयरी सेक्टर की एक बड़ी समस्या का हल है Artificial Insemination, डॉ. गजेन्द्रसिंह बामनिया कर रहे नस्लों में सुधार और बढ़ाया कारोबार
गुजरात के रहने वाले डॉ. गजेन्द्रसिंह बामनिया ने 2012 में Xcell Breeding की नींव रखी थी। वो खुद पेशे से वेटरनरी डॉक्टर हैं। इस लिहाज़ से वो पशुपालकों की समस्या से अच्छे से वाकिफ़ थे। उन्होंने न सिर्फ़ डेयरी सेक्टर के भविष्य की सोची, बल्कि रोज़गार के अवसर भी पैदा किए।