आज पीएम मोदी ने गुजरात में कच्छ में डीसेलिनेशन प्लांट और हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क की आधारशिला रखी। उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अब कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, जितना बड़ा सिंगापुर और बहरीन हैं, उतना बड़ा ये पार्क है।
उन्होंने कहा कि गुजरात के कच्छ ने New Age Technology और New Age Economy दोनों ही दिशाओं में बहुत बड़ा कदम उठाते हुए देश के विकास में अपना योगदान किया है। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट्स से कच्छ का विकास होगा।
उल्लेखनीय है कि खावड़ा रिन्यूबल एनर्जी पार्क में सौर व पवन ऊर्जा से करीब 30,000 मोगावाट उत्पन्न करने की क्षमता होगी। इस पार्क में करीब डेढ़ लाख करोड़ रु. का निवेश होगा। इसके साथ ही 121 करोड़ रुपए की लागत से एक मिल्स प्रोसेसिंग प्लांट की भी नींव रखीं।
मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों पर जारी किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक रखकर चलाने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर की सीमाओं पर बैठ कर किसानों को भ्रमित कर उन्हें उलझा रहे हैं। आज सरदार पटेल की पुण्यतिथी के अवसर पर उन्होंने पटेल के योगदान का भी स्मरण कराया।