नए कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगभग डेढ़ महीने से धरना दे रहे हैं। सरकार के साथ आठ दौर की वार्ता के बावजूद किसान अब तक टस से मस नहीं हुए हैं। वे गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर से परेड करने की तैयारियों में जुटे हैं।
इस बीच दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर स्थित फ्लाईओवर पर हादसे के बाद किसान नेताओं ने ट्रैक्टर से स्टंट करने पर रोक लगा दी है। दरअसल गाजीपुर बॉर्डर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवा किसान ट्रैक्टर से स्टंट करता दिख रहा है।
इस दौरान अचानक ट्रैक्टर पर सवार युवक का संतुलन बिगड़ता है और ट्रैक्टर फ्लाईओवर पर ही पलट जाता है। हालांकि इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को कोई चोट नहीं पहुंची। इसके बाद वहां मौजूद अन्य किसानों ने पलटे ट्रैक्टर को फिर से खड़ा कर दिया।
ये वीडियो 7 जनवरी की रात का बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर हमारी कमेटी ने साफ कर दिया है कि किसी तरह का कोई भी स्टंट नहीं किया जाएगा और न होने दिया जाएगा।
हमने इस मामले पर कार्रवाई भी की है। हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण है और इस तरह की चीज बिल्कुल नहीं होने देंगे। उन्होंने युवा प्रदर्शनकारियों से अपनी भावनाओं पर काबू रखने की अपील की है।