खेती के कामों को आसान बनाता पावर टिलर (Power Tiller), जानिए कितनी सब्सिडी
पावर टिलर (Power Tiller) ट्रैक्टर से सस्ता होता है और साइज़ में छोटा होने के कारण पहाड़ी इलाकों में भी आसानी से पहुंच सकता है। सरकार की ओर से पावर टिलर की खरीद पर सब्सिडी का भी प्रावधान है। कहाँ से ले सकते हैं सब्सिडी? कितनी मिलती है सब्सिडी? जानिए इस लेख में।