देश के ग्रामीण इलाकों में आज भी किसानों के पास ट्रैक्टर (tractor) होना बड़ी बात माना जाता है, क्योंकि आज भी अधिकांश किसान ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से इतने समक्ष नहीं है कि वे नया ट्रैक्टर खरीद सके। ऐसे में अगर किसी किसान का Tractor चोरी हो जाए तो उसकी कमर ही टूट जाती है। सर्दी की रातों में चोरी की वारदातें और भी बढ़ जाती हैं।
ये भी देखें : घर की बगिया में ऐसे उगाएं गुलाब, हमेशा महकती रहेगी ताजा खुशबू
ये भी देखें : सौ करोड़ का निवेश करेगी Escorts Ltd., हर वर्ष 1.8 लाख tractor बनाएगी
अभी ट्रैक्टरों में कारों की तरह सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्टीयरिंग लॉक, गियर लॉक, व्हील लॉक क्लैंप (Central Locking System, Steering Lock, Gear Lock, Wheel Lock Clamp) जैसे फीचर्स नहीं आए हैं। ऐसे में आप एक सस्ती डिवाइस के जरिए इस भारी नुकसान से तो बच ही सकते हैं। साथ ही इसकी मदद से अपनी आय भी बढ़ा सकते हैं। इस डिवाइस को पिस्ता जीपीएस किट ट्रैकर के नाम से जाना जाता है।
बाजार में करीब 4000 रुपए में मिलने वाला यह उपकरण tractor में आसानी से फिट हो जाता है। सबसे खास बात यह है कि यह उपकरण 18 महीने की वारंटी के साथ मुहैया कराया जा रहा है।
घर बैठे पता चलेगा कहां हैं आपका ट्रैक्टर
ट्रैक्टर में इस डिवाइस को लगाने के बाद tractor मालिक को अपने वाहन की सारी जानकारी अपने मोबाइल के जरिये घर बैठे मिल जाएगी। इसके लिए उसे बस अपने मोबाइल को जीपीएस डिवाइस से जोडऩा होगा। अगर आपका tractor चोरी हो जाता है तो आपको मैसेज के जरिए तुरंत सूचना मिल जाएगी। इस डिवाइस की मदद से वे जान पाएंगे की उनका ट्रैक्टर इस समय कहां है।
ये भी पढ़े: त्योहारों के सीजन में खरीदें कम बजट में किफायती tractors, पढ़ें पूरी खबर
ये भी पढ़े: 5 लाख रुपए से भी कम कीमत वाले ये ट्रैक्टर्स किसानों को देते हैं अधिक मुनाफा
ये भी पढ़े: किसानों की आय डबल कर सकते हैं ये 6 tractors, जानिए इनके फीचर्स और कीमत
अक्सर गांवों में ट्रैक्टर मालिक दूसरे के खेतों में किराया लेकर जुताई करवाते हैं। ऐसे में जीपीएस डिवाइस लगाने के बाद वे कहीं से भी यह पता कर सकते हैं कि उनका tractor अभी चालू है या फिर बंद। इससे उन्हें यह फायदा होगा कि एक काम खत्म होने पर वे अपने tractor को दूसरे के खेतों में जल्दी भेज सकते हैं।
डीजल चोरी से भी बचेंगे
Tractor में इस डिवाइस की मदद से वाहन मालिक यह जान सकेंगे कि उनके tractor में कितना डीजल बचा है और काम के दौरान कितना खर्च हुआ । इससे उन्हें प्रति एकड़ जुताई में खर्च हुए डीजल की जानकारी मिल सकेगी। अगर ड्राइवर या कोई अन्य tractor से डीजल चोरी करता है तो उन्हें मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।