नागमंगला : भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी
अगस्त 2020 में राज्य सरकार ने चार गांव चन्नपुरा, हटना, बिलागुंडा और बेचनहल्ली में 1,277 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अधिसूचित करते हुए ग्रामीणों को नोटिस दिया था।
अगस्त 2020 में राज्य सरकार ने चार गांव चन्नपुरा, हटना, बिलागुंडा और बेचनहल्ली में 1,277 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अधिसूचित करते हुए ग्रामीणों को नोटिस दिया था।
शिरडी घाट से एक टनल मार्ग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, इससे शहर से बेंगलुरू के बीच की दूरी तो कम होगी ही साथ ही पेट्रोल की खपत में भी गिरावट आएगी। इस काम को शुरू करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भूमि अधिग्रहण अधिसूचना का इंतजार है।
कर्नाटक में औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध शुरू हो गया है। इस पर गौड़ा ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री बी.एस. येदियूरप्पा से इस बारे में बात करेंगे।
भूमि का अधिग्रहण करने के लिए राजस्व विभाग ने एक्ट में एक अनिवार्य भूमि अधिग्रहण उपनियम (क्लॉज) जोड़ा है। इसके तहत सरकार बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सार्वजनिक या निजी स्वामित्व की भूमि का अधिग्रहण उचित मुआवजा देकर कर सकेगी। नए कानून में भूमि मालिक को इस संबंध में नेगोशिएशन की अनुमति नहीं देता है।
गंगा एक्सप्रेस वे पर योगी आदित्यनाथ ने एक बयान जारी कर कहा कि मेरठ से इलाहाबाद तक छह लेन के इस प्रोजेक्ट की आधारशिला जून 2021 में रखी जाएगी। इस परियोजना में 594 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा।
Jewar Airport – जेवर हवाई अड्डे का निर्माण 5000 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। पहले चरण के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। निर्माण के लिए यह जमीन स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एजी को सौंप दी गई है। दूसरे चरण के लिए सरकार 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करेगी। पूरी तरह विकसित हो जाने के बाद जेवर हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा।
नए नियमों के मुताबिक भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होने के बाद स्थानीय निकाय को कुल भूमि मूल्य का 30 फीसदी हिस्सा जिला प्रशासन के पास सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर जमा कराना होता है। कलेक्ट्रेट फाइनल सेटलमेंट तक यह राशि अपने पास रखती है और इस दौरान इसका ब्याज भी पीएमसी को नहीं मिलता।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रमुख सार्वजनिक परियोजनाओं-जैसे मेट्रो, सड़क, रेलवे और फ्लाईओवर के निर्माण के लिए रक्षा भूमि की आवश्यकता है। इसे समान मूल्य की भूमि के लिए या बाजार मूल्य का भुगतान के बाद बदला जा सकता है।
Highcourt decision on Lang Acquisition – इंदौर विकास प्राधिकरण बनाम मनोहर लाल मामले में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि यदि सरकार ने भूमि का अधिग्रहण कर लिया है तो वह उस भूमि की मालिक हो जाती है और ऐसे में भूमि का पूर्व मालिक या कोई और इसमें प्रवेश करे तो उसे घुसपैठ माना जाएगा।