बिहार में अगले वर्ष होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर इलेक्शन कमीशन ने कमर कस ली है। चुनावों के लिए आयोग ने नई मतदाता सूची बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बिहार में पंचायत समिति से लेकर मुखिया और सरपंचों का चुनाव होना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुखिया व सरपंच के निर्वाचन के लिए 8386 ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की सूची तैयार हो रही है। राज्य में जिला परिषद सदस्यों के लिए 1161 निर्वाचन क्षेत्रों का गठन किया गया है। इस आधार पर भी अलग मतदाता सूची का काम शुरू हो गया है।
मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेदारी जिला कार्यालयों को सौंपी गई है। विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के आधार पर वार्ड, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार नई मतदाता सूची तैयार की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा की मतदाता सूची को अलग करने का काम 28 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाना है।
मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 19 जनवरी को किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रकाशन पंचायत, प्रखंड और जिला कार्यालय में करने के साथ ही दावा-आपत्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। किसी भी प्रकार की आपत्ति आने पर उसे सुधारा जाएगा।