उत्तरप्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार की जानकारी देने के लिए उद्यम सारथी ऐप लॉन्च किया है। सरकार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार इस ऐप की शुरूआत 24 जनवरी को मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया। यह ऐप युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने और उन्हें अपने आस-पास ही रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
ये भी देखें : कम लागत में शुरू करें गोबर से टाइल्स बनाना, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है फायदे का सौदा
ये भी देखें : हाइब्रिड धान से महिला किसानों ने पाई समृद्धि, आप भी जानिए डिटेल्स
ये भी देखें : कम लागत में शुरू करें झाडू उद्योग, घर आएगी लक्ष्मी
ODOP योजना के तहत बनाए गए इस ऐप में लोग अलग अलग विभागों और क्षेत्र में रोजगार और व्यवसाय के उपलब्ध अवसरों की पूरी जानकारी कहीं भी और किसी भी वक्त हासिल कर सकेंगे। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग के अवसर और उसके बारे में विस्तृत जानकारी ऐप में होगी। किसी भी तरह का व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया और उससे जुड़ी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का भी पूरा ब्योरा ऐप में उपलब्ध होगा।
ये भी देखें : सिर्फ 10 पेड़ों से कोसमी लाख की खेती कर छह माह में कमाएं ढाई लाख रुपए
ये भी देखें : गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 90% भूमि अधिग्रहण का कार्य जून 2021 तक
यही नहीं ऐप में स्वरोजगार शुरू करने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी और विशेषज्ञों की राय लेने की सुविधा भी मौजूद होगी। इस ऐप के जरिए युवा नए उद्यम के लिए अप्लाई भी कर सकेंगे और लोन ले सकेंगे। इसके साथ ही स्टार्टअप के लिए तैयार माल के लिए बाजार ढूंढने व अन्य चीजों की जानकारी भी पूरी तरह से ऐप पर ही मिल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उत्तरप्रदेश सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है। इसके साथ ही कोरोना काल में देश के दूर-दराज से वापिस घर लौटे श्रमिकों के लिए भी रोजगार की व्यवस्था की जा रही है ताकि उन्हें पुन: नौकरी करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़े। इसके लिए कई नई योजनाएं लॉन्च हो चुकी हैं।