किसानों की आय डबल कर सकते हैं ये 6 ट्रैक्टर्स, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही ट्रैक्टर्स के बारे में जो आधुनिक, दमदार और किफायती होने के साथ-साथ हमारे किसान भाइयों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

ट्रैक्टर्स

किसानों की आय दोगुनी करने वाले ट्रैक्टर्स: भारत एक कृषि प्रधान देश है और जब तक इस देश के किसान खुश नहीं रहेंगे तब तक हम भी सुख और चैन से नहीं रह सकते हैं। वह जमाना अब बीत चुका है जब बैल के सहारे खेती की जाती थी। अब खेती करने के लिए कई तरह के आधुनिक मशीनों और ट्रैक्टर्स को कंपनियों ने बाजार में उतारा है।

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही ट्रैक्टर्स के बारे में जो आधुनिक, दमदार और किफायती होने के साथ-साथ हमारे किसान भाइयों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

Kisan of India Youtube

1. Mahindra 575 DI
4 सिलेंडर और 45 हॉर्सपावर के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर की खासियत यह है कि इसमें मैनुअल और पावर स्टेयरिंग दोनों के विकल्प मौजूद हैं, वहीं अगर बात करें इसकी लिफ्टिंग क्षमता की तो वह 1600 किलो की है। इस ट्रैक्टर की कीमत 5.70 लाख से लेकर ₹6.10 लाख रुपए के बीच है।

2. Power Track Euro 50
3 सिलेंडर और 50 हॉर्सपावर वाले इस ट्रैक्टर में एक गियरबॉक्स भी दिया गया है। अगर बात करें इस ट्रैक्टर के लिफ्टिंग क्षमता की तो वह 2000 किलो है। इस ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू बाकी के ट्रैक्टरों से काफी ज्यादा है और इसकी कीमत 6.15 लाख से लेकर ₹6.50 लाख रुपए के बीच है।

3. John DEERE 5050 D
3 सिलेंडर और 50 हॉर्स पावर वाले इस ट्रैक्टर की इंजन कैपेसिटी 2900 CC की है। यह ट्रैक्टर सिर्फ पावर स्टीयरिंग के साथ ही आता है। अगर बात करें इसकी लिफ्टिंग क्षमता की तो वह 1600 किलो है। इस ट्रैक्टर की कीमत 6.90 लाख से लेकर ₹7.40 लाख रुपए के बीच है।

4. Swaraj 744 FE
3 सिलेंडर और 48 हॉर्स पावर क्षमता वाले इस ट्रैक्टर में मैनुअल और पावर स्टेयरिंग दोनों का विकल्प मौजूद है । इस ट्रैक्टर में सूखे डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1500 किलो की है । इस ट्रैक्टर की कीमत 6.20 लाख से 6.50 लाख रुपए के बीच है।

5. New Holland 3600-2 TX
3 सिलेंडर और 50 हॉर्स पावर के साथ आने वाला यह ट्रैक्टर डबल क्लच की सुविधा से लैस है। इसकी आगे की तरफ चलने की अधिकतम स्पीड 34.5 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। इस ट्रैक्टर की कीमत 6.40 लाख से लेकर 6.70 लाख रुपये के बीच है।

6. Eicher tractor 557
3 सिलेंडर और 50 हॉर्स पावर के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर में 3300 सीसी का इंजन दिया गया है। यह ट्रैक्टर खेती के हर काम को बेहद आसानी से कर सकता है। यह ट्रैक्टर पावर स्टेयरिंग की सुविधा से लैस है। इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 1470 किलो से लेकर 1850 किलो तक की है। इस ट्रैक्टर की कीमत 6.35 लाख से लेकर 6.70 लाख रुपए के बीच है।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top