कम कीमत वाले ट्रैक्टर्स: भारत एक कृषि प्रधान देश है और जब तक इस देश के किसान खुश नहीं रहेंगे तब तक हम भी सुख और चैन से नहीं रह सकते हैं। वह जमाना अब बीत चुका है जब बैल के सहारे खेती की जाती थी। अब खेती करने के लिए कई तरह की आधुनिक मशीनों और ट्रैक्टर्स को कंपनियों ने बाजार में उतारा हैं।
आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही ट्रैक्टर्स के बारे में जो आधुनिक, दमदार और किफायती होने के साथ-साथ कम बजट में ज्यादा मुनाफा देंगे। ये लो बजट ट्रैक्टर्स हमारे किसान भाइयों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो सकते हैं।
1. सोनालिका डी 734 (S1) (Sonalika DI 734 (S1))
ऐसे किसान जो 5,00,000 रुपए से कम कीमत का ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं उनके लिए सोनालिका DI 734 एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस ट्रैक्टर में एक बहुत मजबूत इंजन है जो ट्रैक्टर को अधिक कुशल बनाने के साथ-साथ किफायती भी बनाता है। यह ट्रैक्टर तकनीकी रूप से उन्नत और बजट के अनुकूल है।
मूल्य (Cost) – 4.92 लाख
हॉर्स पावर (HP) – 34 एचपी
2. महिंद्रा 265 डी (Mahindra 265 DI)
30 हॉर्स पावर वाला यह महिंद्रा 265 DI ट्रैक्टर 5 लाख की रेंज के तहत एक और बढ़िया विकल्प है। अगर बात करें इसके रखरखाव की तो इस ट्रैक्टर का रखरखाव भी काफी किफायती है जो किसानों के लिए मददगार साबित हो सकता है।
मूल्य (Cost) – 4.60 से 4.90 लाख
हॉर्स पावर(HP) – 30 एचपी
3. कुबोटा नेओस्टर B2441 4WD (Kubota Neostar B2441 4WD)
यह ट्रैक्टर अपने किफायती मूल्य के साथ-साथ ईंधन दक्षता के लिए भी जाना जाता है। यह विशेष रूप से बागवानी के काम आता है। इसके अलावा यह एक बजट-अनुकूल ट्रैक्टर भी है।
मूल्य (Cost) – 4.99 लाख
हॉर्स पावर (HP) – 24 एचपी