किसान पेंशन योजना (Kisan Pension Scheme): देश के करोड़ों किसानों को सामाजिक सुरक्षा के सबसे बड़े लाभ यानी पेंशन से जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार ने सितम्बर 2019 में प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना (PM Kisan Maan Dhan Scheme) यानी PMKMDS की शुरुआत की थी।
इसे ही किसान पेंशन योजना (Kisan Pension Scheme) भी कहा जाता है। इसका मक़सद 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ तक की जोत वाले छोटे और सीमान्त किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपये महीना पेंशन देने का है। लिहाज़ा, पेंशन योजना के सुयोग्य किसानों को बड़े पैमाने पर आगे आकर PMKMDS का लाभ ज़रूर उठाना चाहिए, ताकि बुढ़ापे में उनकी आमदनी का एक ठोस ज़रिया तैयार हो सके।
ये भी पढ़ें: किसान कल्याण की तीन योजनाओं में हुआ बड़ा सुधार
किसे मिलेगी पेंशन?
किसान पेंशन योजना का लाभ उठाने वालों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। पेंशन के लिए उन्हें हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये तक की किस्त भरनी होगी। ये किस्तें 20 साल से लेकर 40 साल तक भरी जाएगी तभी लाभार्थी 60 साल की उम्र के बाद ज़िन्दगी भर पेंशन पा सकेगा। पेंशन पाने वाले की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को भी ज़िन्दगी भर 1,500 रुपये की पेंशन मिलती रहेगी।
सरकार भी देती है किस्त जितनी रकम
किसान पेंशन योजना की ख़ासियत ये भी है कि इसमें किस्त की जितनी रकम किसान चुकाएगा, उतनी ही राशि केन्द्र सरकार की ओर से भी दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने वालों की उम्र के हिसाब से किस्त का रकम तय की जाती है। मिसाल के तौर पर, जो किसान 18 साल की उम्र में जुड़ेंगे उन्हें 55 रुपये महीना की किस्त भरनी होगी, जबकि 30 साल की उम्र में किसान पेंशन योजना से जुड़ने वालों की किस्त 110 रुपये महीना और 40 साल की उम्र में जुड़ने वालों की किस्त 200 रुपये महीना होती है।
ये भी पढ़ें: खेती में आमदनी बढ़ाने की शानदार स्कीम है प्रधानमंत्री कुसुम योजना
कैसे करवाएँ रजिस्ट्रेशन?
किसान पेंशन योजना के लाभार्थियों को अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, ज़मीन की खसरा-खतौनी, फ़ोटो और बैंक की पासबुक की ज़रूरत पड़ती है। इसके आवेदन के लिए कोई फ़ीस नहीं भरनी पड़ती। नेशनल पेंशन स्कीम या कर्मचारी राज्य बीमा निगम या अन्य किसी भी पेंशन योजना का लाभ पाने वाले लोग प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के भी लाभार्थी नहीं बन सकते।
किसान सम्मान निधि से भरें किस्तें
लेकिन पेंशन योजना की किस्तें भरने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PMKSN) के तहत दिये जा रहे सालाना 6,000 रुपये की रकम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि यदि 40 साल की उम्र तक के किसान PMKSN योजना के तहत मिलने वाले 500 रुपये महीना का मदद का एक हिस्सा यानी 200 रुपये महीना किसान पेंशन योजना में डालते चलें तो 60 साल की उम्र के बाद उन्हें सालाना 36 हज़ार रुपये बतौर पेंशन हासिल होने लगेंगे।