पीएम किसान सम्मान निधि का नहीं मिल रहा पैसा? जानिए वजह और ऐसे पाएं फिर से किस्तें

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए आवेदन फ़ॉर्म भरते वक्त एकदम सटीक जानकारी भरने और सही कागजातों का होना ज़रूरी है। जानिए किस तरह से किसान किन किन बातों का ध्यान रखकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana )

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। अब तक इस योजना से 12 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़ चुके हैं। किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई केंद्र सरकार की ये योजना कई योजनाओं में से ये एक महत्वपूर्ण योजना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसान को 6 हज़ार रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक मदद दी जाती है।

इस योजना के तहत 2 हज़ार रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक चार महीने में राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना में कई राज्यों के कुछ किसानों की ओर से लाभार्थी के लिए निर्धारित पात्रता का पालन नहीं करने की शिकायतों के बाद सरकार ने अपने नियमों में सख्ती बरतने के साथ फर्जी किसानों पर नकेल कसने के लिए कई किसानों की किस्त राशि पर रोक लगा दी है।

इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार अब तक कुल 9 किस्तों की राशि किसानों के अकाउंट में भेज चुकी है। इस स्कीम का लाभ किसानों को मिल रहा है, लेकिन किसी एक चूक उसे इस योजना का लाभ लेने से वंचित कर सकती है। किसान ऑफ़ इंडिया की टीम से कई किसानों ने किस्त की राशि न मिलने की समस्या को लेकर संपर्क किया। कई किसान ऐसे हैं जिन्हें 5 किस्त के बाद किस्तें मिलना बंद हो गई और कई ऐसे हैं जिन्हें हाल ही में जारी किस्त नहीं मिली है।

अचानक से किस्तों के न मिलने से योग्य किसान भी परेशान हैं। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम बताने जा रहे हैं कि किन-किन कारणों की वजह से किसान सम्मान निधि का पैसा रुक गया है और कैसे किसान अपनी इस समस्या का हल कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana )

 

किन कारणों से नहीं मिल पा रही किसानों को राशि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फ़ॉर्म भरते वक्त एकदम सटीक जानकारी भरने और सही कागजातों का होना ज़रूरी है। जिन लोगों का पैसा रोका गया है, उनके रिकॉर्ड में कोई न कोई गड़बड़ी सरकार को मिली होगी। मसलन फ़ॉर्म में भरी गई जानकारी दस्तावेजों से मेल नहीं खाई होगी। IFSC कोड लिखने में गलती, बैंक अकाउंट नंबर लिखने में गलती, गाँव के नाम में गलती होने पर भी राशि रोक दी जाती है।

फ़र्ज़ी किसानों से निपटने के लिए अब सरकार ने सख्ती बरतते हुए आधार वेरिफ़िकेशन अनिवार्य कर दिया है। इस कारण ऐसे किसान जिनका आधार संख्या अमान्य या आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुसार डेटा बेस में नाम फीड नहीं है, उनकी किसान सम्मान निधि की किस्त पर अस्थाई रोक लगा दी गई है। आवेदन फ़ॉर्म में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम अलग-अलग होने पर भी किस्त की राशि रोक दी जाती है।

कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए सत्यापित आवेदनों में सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (PFMS) द्वारा राशि आवंटन के समय कई तरह की त्रुटियाँ पाए जाने पर राशि रोक दी जाती है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana )

पीएम किसान सम्मान निधि का नहीं मिल रहा पैसा? जानिए वजह और ऐसे पाएं फिर से किस्तें

ध्यान रखें ये जरूरी बातेंफिर से मिलने लगेगी किस्तें

आवेदन करते समय किसान अपना नाम अंग्रेज़ी भाषा में लिखें। ये अनिवार्य है। जिन किसानों ने आवेदन करते हुए नाम हिन्दी भाषा में लिखा है, वो उसे संशोधित करें। अपने बैंक खाते की जानकारी सावधानी पूर्वक भरें। कहीं भी कोई शंका हो, बैंक के ब्रांच में जाकर जानकारी लें। आवेदन फ़ॉर्म में उसी खाते का नंबर दें जो चालू हों। ज़मीन की जानकारी जैसे खासतौर पर खसरा नंबर सावधानी से भरें। किसान को अपने बैंक ब्रांच जाकर, बैंक में अपना नाम, आधार और आवेदन में दिये गए नाम के अनुरूप करना होगा।

घर बैठे ही सही कर सकते हैं गलतियां

किसान घर बैठे ही फ़ॉर्म में भरी गई जानकारी को सही कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। साइट खुलते ही आपको दाएं ओर Farmers Corner लिखा दिखाई देगा। इसके अंदर Updation of Self Registered Farmer पर जाकर आपको क्लिक करना होगा। इसपर क्लिक करते ही आपके सामने नीचे दिख रही तस्वीर की तरह एक विंडो खुलकर आएगी।

इस पेज पर किसान अपने आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके द्वारा भरा हुआ फ़ॉर्म खुलकर आ जाएगा। इस फ़ॉर्म में आप आधार नंबर को छोड़कर अन्य विवरण में सुधार कर सकते हैं। वहीं आधार सत्यापन (Aadhaar Card Verification) के लिए किसान अपने नज़दीकी CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क करें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana )

 

 

उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है समाधान दिवस का आयोजन

वहीं योग्य किसानों की इसी परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में 11 से 13 अक्टूबर तक ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जिले स्तर पर ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है।

इस कार्यक्रम के तहत मुख्य रूप से अमान्य आधार और आधार से संबंधित आ रही दिक्कतों को सही किया जाएगा। जिन किसानों को आधार नंबर गलत होने या आधार के अनुसार नाम सही न होने की वजह से योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वो किसान 11 से 13 अक्टूबर के बीच कार्यालय समय में अपने विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम पर अपने बैंक खाते के दस्तावेजों और आधार कार्ड के साथ पहुंचकर अपना दर्ज विवरण सही करा सकते हैं।

जानिए क्या है RFT और FTO का मतलब

वहीं किसान ऑफ़ इंडिया को कुछ किसानों ने अपनी समस्या का ज़िक्र करते हुए बताया कि जब वो अपना किस्त पेमेंट स्टेटस चेक कर रहे हैं तो उन्हें ‘RFT Signed by State for instalment’, ‘Waiting for approval by state’ या ‘FTO is Generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है।

अगर आपको भी स्टेटस के रूप में ‘RFT Signed by State for instalment’ दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपकी राज्य सरकार ने आपके द्वारा दिए गए ब्यौरे की जांच कर उसे सही पाया है और केन्द्र सरकार से आपके खाते में अगली किस्त भेजने की सिफ़ारिश कर दी है। RFT मतलब है Request For Transfer, यानि किस्त के 2 हज़ार रुपये आपके बैंक खाते में आने वाले हैं।

वहीं ‘FTO is Generated and Payment confirmation is pending’ का स्टेटस दिखने का मतलब है कि जल्द ही आपके खाते में किस्त की राशि आने वाली है। राज्य सरकार ने आपके विवरण को सही पाया है और केंद्र ने भी आपके बैंक को FTO मतलब Fund Transfer Order किस्त भेजने का आदेश दे दिया है।

उधर ‘Waiting for approval by state’ का स्टेटस दिखाई देने का मतलब है कि आपके द्वारा दिए गए ब्यौरे की अभी तक राज्य सरकार द्वारा जांच नहीं हुई है। इसलिए आपको किस्त की राशि का इंतज़ार करना होगा। समय-समय पर स्टेटस को चेक करते रहना होगा।

कौन नहीं ले सकते इस योजना का लाभ 

केन्द या राज्य सरकार के कर्मचारी, दस हज़ार रुपये से अधिक की पेंशन अर्जित करने वाले सभी पेंशनर्स समेत संवैधानिक पदों पर आसीन मौजूदा या पूर्व सांसद/ विधायक/मंत्री/ मेयर भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है। इसके अलावा रजिस्टर्ड डॉक्टर, चार्टर एकाउंटेंट, इंजीनियर, वकील, आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर वाले लोग भले ही किसान क्यों न हो, वो भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा नहीं उठा सकते।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top