Pashupedia: पशुओं की खरीद में बहुत बड़ी पूंजी खर्च होती है और इनकी नस्ल पर व्यवसाय का भविष्य काफी हद तक निर्भर करता है। नस्ल जितनी अच्छी होगी उत्पादन उतना बेहतर होगा । इसलिए पशु का चयन एवं खरीददारी करते समय उसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है।
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की वेबसाइट पर एक नया फीचर आया है जिसका नाम है ‘पशुपीडिया’।
पशुओं के नस्ल की पूरी जानकारी
पशुपीडिया पर भैंस, मवेशी, बकरी, सुअर, भेड़ की अलग-अलग नस्ल से जुड़ी जानकारियां आप पा सकते हैं। यहाँ आप हर नस्ल का नाम, राज्य प्रजनन रणनीति (State Breeding Tact) और हर नस्ल को कैसे पहचान सकते हैं, इसकी जानकारी मिलेगी। साथ ही हर नस्ल कैसे दूसरी नस्ल से अलग है और उनकी दूसरी विशेषताओं जैसे रंग और आकार की पूरी जानकारी आप पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : भेड़ पालन में कई तरीकों से कमा सकते हैं मुनाफ़ा, बस इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान
इस तरह पायें जानकारी:
- मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की वेबसाइट https://dahd.nic.in/ पर क्लिक करें।
- होम पेज पर Pashupedia पर क्लिक करें।
- यहाँ आपके पास 5 अलग-अलग पशुओं की नस्ल की केटेगरी उपलब्ध है।
- नस्ल के नाम का चयन करके पूरी जानकारी मिलेगी।