भारत सरकार के रक्षा सचिव अजय कुमार ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि आर्मी स्कूल्स (Army Schools) में भी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के विद्यार्थियों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इस आरक्षण को आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू कर दिया जाएगा तथा इस विषय में सभी आर्मी स्कूल्स के प्रिंसिपल्स को सर्कुलर भी भेज दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सैनिक स्कूल्स सोसायटी देश भर में कुल 33 सैनिक स्कूल्स का संचालन कर रही है। उन्होंने ट्वीटर पर सर्कुलर की फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।
Follow Kisan of India on Youtube
OBC reservation to be introduced in Sainik Schools from the year 2021-22.@SpokespersonMoD @adgpi @IAF_MCC @indiannavy @IndiaCoastGuard @DefPROMumbai @HQ_DG_NCC @mhrdschools @cbseindia29 @KSBSectt @SSPurulia @ssbj1963 pic.twitter.com/Kp9ugnBI16
— Ajay Kumar (@drajaykumar_ias) October 30, 2020
इस तरह से होगा रिजर्वेशन का निर्धारण
इस सर्कुलर के अनुसार सैनिक स्कूलों में 67 फीसदी सीटें उस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित होती हैं जहां वह स्कूल स्थित होता है। शेष 33 फीसदी पर अन्य राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों के स्टूडेंट्स का एडमिशन होता है। इसके लिए दो लिस्ट तैयार होती है – ए और बी। आगामी सत्र 2021-22 से हर लिस्ट में 15 प्रतिशत सीटें SC, 7.5 प्रतिशत ST तथा 27 प्रतिशत सीटें OBC वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) के विद्यार्थियों के लिए रिजर्व रहेंगी।