‘फीस’ के बदले ‘नारियल’: कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया भर के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स जहां अपने स्टूडेंट्स की फीस कम कर रहे हैं वहीं बाली के एक इंस्टीट्यूट ने अपने स्टूडेंट्स को बहुत ही अनोखा ऑफर दिया है।
इंस्टॉलमेंट्स में भी चुका सकते हैं फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाली के ‘वीनस वन टूरिज्म अकैडमी’ ने स्टूडेंट्स को कहा है कि यदि वो अपनी फीस नहीं दे सकते तो उसके बदले में कॉलेज को नारियल दे सकते हैं। इंस्टीट्यूट के एक अधिकारी ने बताया कि पहले संस्थान ने इंस्टॉलमेंट्स में फीस देने की सुविधा दी थी परन्तु इसे बाद में अधिक लचीला बनाते हुए स्टूडेंट्स को फीस के बदले नारियल चुकाने का ऑप्शन भी दिया गया।
- 10वीं कक्षा के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्सेज, कमाएंगे लाखों रुपए हर महीने
- 10,000 से अधिक स्टूडेंट्स को दो साल तक हर महीने मिलेंगे 5400 रुपए, करें आवेदन
नारियल के अलावा दूसरे नेचुरल प्रोडक्ट्स भी दे सकते हैं स्टूडेंट्स
अधिकारी ने कहा कि हम वर्जिन कोकोनट ऑयल बनाते हैं जिसके लिए नारियल की आवश्यकता होती है। ऐसे में स्टूडेंट्स से नारियल भी स्वीकार किए जा रहे हैं। यही नहीं स्टूडेंट्स चाहे तो दूसरे नेचुरल प्रोडक्ट्स भी कॉलेज को बतौर फीस दे सकते हैं।
स्थानीय न्यूजपेपर्स में छपी खबरों के अनुसार संस्थान चाहता है कि स्टूडेंट्स में बिजनेस की समझ आए और वे समाज तथा नेचर के प्रति जिम्मेदार बन सके, इसलिए भी उन्हें यह ऑप्शन दिया गया है।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
ये भी पढ़ें: