BPNL Recruitment 2021: पशुपालन के क्षेत्र में सरकारी नौकरी का मौका, जानिये क्या है आखिरी तारीख़ और कैसे करें आवेदन?

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan Nigam Limited, BPNL) ने कुल 3 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

BPNL Recruitment 2021

BPNL Recruitment 2021: पशुपालन के क्षेत्र में अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो BPNL में दो हज़ार से ज़्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan Nigam Limited, BPNL) ने कुल 2325 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर,2021 है।

किन पदों के लिए कितनी निकलीं हैं भर्तियां (BPNL Recruitment 2021)

  • योजना संचार अधिकारी – 75
  • योजना प्रसार अधिकारी – 775
  • योजना सहायक – 1875

तीनों पदों के लिए आवेदन शुल्क (Registration Fees) अलग-अलग:

  • योजना संचार अधिकारी के लिए 826 रुपये
  • योजना प्रसार अधिकारी के लिए 708 रुपये
  • योजना सहायक के लिए 590 रुपये

पात्रता और शैक्षिक योग्यता (Eligibility & Educational Qualification)

  • योजना सूचना अधिकारी- इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है और मार्केटिंग के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
  • योजना प्रसार अधिकारी- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा और मार्केटिंग में अनुभव होना चाहिए।
  • योजना सहायक- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा और मार्केटिंग के क्षेत्र में अनुभव होना ज़रूरी है।

ऑब्जेक्टिव टाइप होगी परीक्षा

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, मार्केटिंग, बेसिक प्रिंसिपल ऑफ़ कंप्यूटर जैसे विषयों से 10-10 सवाल पूछे जाएंगे और इन सभी सवालों के 10 अंक मिलेंगे। इन्हें पूरा करने के लिए 30 मिनट का समय मिलेगा।

BPNL Recruitment 2021
तस्वीर साभार: BPNL

BPNL Recruitment 2021: पशुपालन के क्षेत्र में सरकारी नौकरी का मौका, जानिये क्या है आखिरी तारीख़ और कैसे करें आवेदन?पदों के लिए आयु सीमा तय

इन पदों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। योजना संचार अधिकारी के लिए 25 से 45 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। योजना प्रसार अधिकारी और योजना सहायक के लिए 21 से 40 साल की आयु सीमा तय की गई है। एक बार फिर से आपको बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2021 रात के 11:59 बजे तक है।

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

BPNL द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इसमें लिखित परीक्षा (Written Test) के लिए 50 अंक और साक्षात्कार (Interview) के लिए 50 अंक मिलेंगे। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पास होने के लिए दोनों में ही कम से कम 36-36 नंबर लाने ज़रूरी हैं।

कितना मिलेगा वेतन?

  • योजना संचार अधिकारी- 25  हजार रुपये प्रति महीना
  • योजना प्रसार अधिकारी- 22  हजार रुपये प्रति महीना
  • योजना सहायक- 25  हजार रुपये प्रति महीना

कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?

BPNL की ऑफ़िशियल वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज में आपको ‘Apply Online Last Date-30 November 2021’ का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक कर दें। इसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इसमें नीचे की ओर पीली पट्टी पर ‘ऑनलाइन आवेदन के लिये क्लिक करें’ पर क्लिक कर दें। फिर आपके सामने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म खुलकर आ जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारी को अच्छे से भर दें। आवेदन शुल्क का भुगतान करके सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। अपने रिकॉर्ड के लिए फ़ॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल लें।

BPNL Recruitment 2021
तस्वीर साभार: BPNL

 

इन पदों से जुड़ी जानकारी को और विस्तार से जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- BPNL Recruitment 2021। वहीं फ़ॉर्म भरते हुए कोई परेशानी होने पर आप हेल्पलाइन नंबर 0141-2202271, 9351899199 पर कॉल कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: प्राइवेट नौकरी छोड़ने के बाद जैविक खेती और पशुपालन कैसे बन सकता है मुनाफ़े का सौदा?

 

अगर हमारे किसान साथी खेती-किसानी से जुड़ी कोई भी खबर या अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो इस नंबर 9599273766 या [email protected] ईमेल आईडी पर हमें रिकॉर्ड करके या लिखकर भेज सकते हैं। हम आपकी आवाज़ बन आपकी बात किसान ऑफ़ इंडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे क्योंकि हमारा मानना है कि देश का किसान उन्नत तो देश उन्नत।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top