NCERT NTSE Scholarship: आज भी भारत में बहुत से गरीब बच्चे पैसों के अभाव के चलते 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं। हालांकि ये बच्चे बहुत होशियार होते हैं और आगे पढ़ना भी चाहते हैं परन्तु गरीबी के चलते उनके परिजन उनके सपनों को पूरा नहीं कर पाते।
ऐसे बच्चों की पढ़ाई के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) खास स्कॉलरशिप देता है। हर वर्ष हजारों स्टूडेंट्स को यह छात्रवृत्ति दी जाती है। जानिए इस स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से-
ये भी पढ़े: आर्मी स्कूल्स में OBC को मिलेगा 27% आरक्षण, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
ये भी पढ़े: कृषि विभाग में 863 पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़े आवश्यक जानकारी
11वीं कक्षा से लेकर Ph.D. रिसर्च तक करने वाले स्टूडेंट्स कर सकते हैं अप्लाई
NCERT की इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य उन गरीब बच्चों को पढ़ाई के अवसर उपलब्ध करवाना है जो आर्थिक कारणों के चलते नहीं पढ़ सकते। इसके लिए हर वर्ष NCERT एक एग्जाम आयोजित करवाता है। केवल 10वीं कक्षा का विद्यार्थी ही इस परीक्षा में बैठने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले टॉप स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है।
हर वर्ष बढ़ती जाती है NCERT NTSE Scholarship की राशि
इस स्कॉलरशिप की सबसे खास बात यह है कि जो स्टूडेंट्स इसे पास कर लेते हैं, उन्हें 11वीं और 12वीं के लिए 1250 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। इसके बाद ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स को हर माह 2000 रुपए की स्कॉलरशिप मिलने लगती है।
इस स्कॉलरशिप की अधिक जानकारी के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग की आधिकारिक वेबसाइट https://ncert.nic.in/ पर जाकर देखें। आप चाहे तो https://ncert.nic.in/pdf/notice/Information_Brochure_2019.pdf पर भी इस स्कॉलरशिप की जानकारी ले सकते हैं।