दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के 3rd व 5th सेमेस्टर के ओपन बुक एग्जाम शुरु हो गए हैं। स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी के चलते इनमें छात्रों तथा नोडल अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार ओपन बुक एग्जाम में छात्रों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई है।
OBE एग्जाम के एक नोडल अधिकारी ने कहा कि इस बार सब कुछ गड़बड़ है। स्टूडेंट्स और टीचर्स को यह नहीं पता कि इन समस्याओं का सामना कैसे करना है। परीक्षाओं का सही संचालन नहीं हो रहा है। इस अप्रस्तुत और कुप्रबंधित कार्यप्रणाली के कारण उत्पन्न स्थिति को संभालने के लिए अगले कुछ महीने और भी कठिन होंगे।
कई स्टूडेंट्स ने भी कहा कि पेपर आधे घंटे बाद जाकर मिल रहा है जिसके चलते एग्जाम पूरा नहीं दे पा रहे है। हालांकि इस मुद्दे पर भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर डीएस रावत ने स्पष्ट इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पेपर देर से मिलने की कोई शिकायत नहीं मिली है। संभव है कि इंटरनेट स्पीड में कमी की वजह से कुछ छात्रों को टेस्ट पेपर देरी से मिला होगा।
उल्लेखनीय है कि यूनिर्वसिटी ने ओपन बुक परीक्षा-3 में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एग्जाम के साथ ही ऑफलाइन परीक्षा का भी विकल्प दिया है। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के अनुसार केवल 5700 स्टूडेंट्स ने कॉलेज आकर परीक्षा देने का निर्णय किया है, जबकि 1,49,345 स्टूडेंट्स ने घर से ही ऑनलाइन एग्जाम देने का विकल्प चुना है।