आज यानी 7 नवंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए यूजी के विभिन्न कोर्सेज के लिए कटऑफ लिस्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि डीयू पांचवी कटऑफ लिस्ट की सूची को हर कॉलेज अलग-अलग लिस्ट में जारी करेगा।
साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स जैसे कोर्सेज में दाखिले के लिए कंबाइंड कटऑफ लिस्ट डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जारी की जाएगी। डीयू की पांचवी कटऑफ सूची में category-wise और coursewise सारे कटऑफ के डिटेल्स मौजूद होंगे।
9 नवंबर से छात्र ले सकेंगे एडमिशन
जानकारी के मुताबिक इस साल कोरोनावायरस और उससे जुड़े नियमों के कारण दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉन्टैक्ट रहित प्रवेश प्रक्रिया का पालन कर रहा है। इस प्रक्रिया के तहत सभी छात्र 9 नवंबर से विभिन्न कोर्सेज में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने डीयू के किसी भी कॉलेज में पहले, दूसरे, तीसरे या फिर चौथे कटऑफ लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है वह पांचवी कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद भी अपने कॉलेज या कोर्स में फिर से बदलाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: खेती से भी कमा सकते हैं लाखों रूपए, आकाश चौरसिया की इन टेकनिक्स को आजमाएं
अब तक भरी जा चुकी हैं 55,000 सीटें
खबरों के मुताबिक डीयू के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा की डीयू के पहले, दूसरे और तीसरे कटऑफ लिस्ट के जारी होने के बाद 55 हजार से अधिक सीटें भरी जा चुकी हैं। उनके मुताबिक इस साल यूजी के विभिन्न प्रोग्रामों में दाखिले के लिए कुल 70 हजार सीटें मौजूद हैं। बता दें कि चौथी कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद कई कोर्सेज के लिए दाखिला बंद कर दिया गया था जबकि कुछ पाठ्यक्रमों की कटऑफ में महज 1 से 2 फ़ीसदी की ही गिरावट दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें: यूपी का ये किसान हल्दी की खेती करके साल भर में बन गया लखपति
दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट अक्टूबर में जारी हुई थी जिसके बाद 12 अक्टूबर से दाखिला होना शुरू हुआ था। विश्वविद्यालय की ओर से चौथी कटऑफ लिस्ट जारी करने के बाद 2 नवंबर से एडमिशन होने शुरू हुए थे जिसके बाद आज पांचवी कट ऑफ लिस्ट जारी की जाने वाली है।