UP BEd Joint Entrance Exam का रिजल्ट आ चुका है और 19 नवंबर 2020 से एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग की प्रोसेस ऑनलाइन की जाएगी। ऑनलाइन काउंसलिंग में तीन प्रमुख चरण होंगे। तीन प्रमुख चरणों में मुख्य काउंसलिंग (फेज एक से चार), पूल काउंसलिंग और सीधे एडमिशन होंगे।
ये भी पढ़े: आर्मी स्कूल्स में OBC को मिलेगा 27% आरक्षण, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
ये भी पढ़े: 10वीं पास बच्चों को मिलेंगे 5 साल तक 2000 रुपए प्रतिमाह, ऐसे करें आवेदन
परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी कैंडीडेट्स को अपनी स्टेट रैंक के अनुसार काउंसलिंग प्रोसेस में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। इस बार काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को जीरो फीस का फायदा नहीं मिलेगा और उन्हें काउंसलिंग के समय ही फीस तथा अन्य सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की व्यवस्था करनी होगी।
सामान्य वर्ग के गरीब अभ्यर्थियों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
इस बार बीएड काउंसलिंग में एडमिशन के दौरान जनरल कैटेगरी के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग वाले अभ्यर्थियों को दस फीसदी रिजर्वेशन दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सभी वर्गों को भी सरकार द्वारा तयशुदा नियमों के तहत आरक्षण दिया जाएगा। काउंसलिंग की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर जाकर देखी जा सकती है।