Kisan Credit Card : देश के अन्नदाता को मजबूत करने, उन्हें बिचौलियों से मुक्ति दिलाने और कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था को निकालने के लिए सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के दायरे में लाने का निर्णय लिया है।
केसीसी पर किसानों को 5 साल में 3 लाख रुपये तक लोन मिलता है। इसमें 1.60 लाख रुपये तक के लोन पर किसानों को अपनी जमीन बंधक नहीं रखनी पड़ती। केसीसी में सरकार ने लोन पर 9 प्रतिशत के ब्याज का प्रावधान रखा है, लेकिन सरकार किसानों को दो प्रतिशत की सब्सिडी भी प्रदान करती है।
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड को पीएम किसान योजना से जोड़ा गया है। देश के 11 करोड़ किसानों की जमीन का रिकॉर्ड और उनका बायोमैट्रिक डेटा केंद्र सरकार के पास है। इसकी वजह से अब बैंक अधिकारी किसानों को लोन देने में पहले की तरह आनाकानी नहीं कर पाएंगे। सरकार ने मार्च 2021 तक देश में 15 लाख करोड़ रुपये का कृषि लोन बांटने का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़े: कम कीमत में अधिक मुनाफे के लिए खरीदें ये मिनी ट्रैक्टर्स, जानें फीचर्स और मूल्य
बकाया न रखने वालों को ज्यादा फायदा
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 3 लाख रुपये तक का कर्ज सिर्फ 7 फीसदी ब्याज पर मिलता है। समय पर पैसा लौटा देते हैं तो 3 फीसदी की छूट मिलती है। इस तरह ईमानदार किसानों को 4 फीसदी ब्याज पर ही पैसा मिल रहा है।
पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट पर ही केसीसी का फार्म उपलब्ध करवा दिया गया है। इसलिए बैंकों से कहा गया है कि वे सिर्फ तीन दस्तावेज के आधार पर किसानों को लोन मुहैया कराएं। किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसानों को केवल तीन दस्तावेज की जरूरत होगी।
उसे सबसे पहले अपना इनकम प्रूफ (आय का प्रमाण) देना होगा। दूसरा अपना आधार और पैन नंबर और तीसरा एफिडेविट (हलफनामे) के जरिए यह भी साबित करना होगा कि उसके ऊपर बैंक में किसी तरह का कोई कर्ज बाकी नहीं है।
ये भी पढ़े: रीपर बाइंडर मशीन, 50 प्रतिशत में पाएं और समय बचाएं
ये भी पढ़े: अमरूद की खेती कर कमाया लाखों का मुनाफा, जानिए शीतल सूर्यवंशी की कहानी
पशुपालन-मछली पालन के लिए भी लोन
अब केसीसी सिर्फ कृषि कार्यों तक सीमित नहीं रहा। इसके तहत अब पशुपालन और मछलीपालन के लिए भी 2 लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकेगा। कृषि, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति भले ही वह किसी और की जमीन पर खेती करता हो, इसका लाभ ले सकता है।
ये भी पढ़े: सरकार लाई है किसानों के लिए खुशखबरी, नए नियमों से होंगे फायदे ही फायदे
KCC लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि 60 साल से अधिक आयु वाला किसान अकेले आवेदन नहीं कर सकता, बल्कि उसे एक सह-आवेदक की जरूरत होगी। ऐसे में सह-आवेदक की आयु 60 साल से कम होनी चाहिए।
ये भी पढ़े: सस्ते में मिलेगा पराली जलाने से छुटकारा, प्रदूषण होगा नियंत्रित
कहां करें आवेदन
केसीसी 5 साल तक के लिए मान्य रहता है। इसके बाद इसे रिन्यू कराया जाता है। किसान किसी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक या नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।