किसानों के लिए सस्ते ऋण: यह बात सच है कि किसानों की वजह से ही हम अनाज, दालें, सब्जियां आदि न जाने कितनी चीजों का सेवन और उपभोग कर पाते हैं। किसान देश के लिए इतना सब करते हैं तो उनकी खेती और उससे होने वाली आय के बारे में भी सोचना जरूरी है। उन्हें हर तरह से सक्षम बनाने के लिए कई निजी और राष्ट्रीयकृत बैंक ऋण प्रदान करते हैं।
इस ऋण का उपयोग किसान खेती और फसलों की कटाई के लिए, कृषि उपकरण, खाद व बीज खरीदने के लिए करते हैं। बैंको द्वारा दिया जाने वाला ऋण किसानों की जरूरतों को पूरा करने में बहुत अहम् भूमिका निभाता है।
तो आइए जानते हैं कौन-कौन से बैंक किस तरह के ऋण किसानों को मुहैया करवाते हैं-
ये भी देखें : नए कृषि कानूनों से हुआ बड़ा बदलाव, महाराष्ट्र के किसान ने MP में बेची फसल
ये भी देखें : मोदी सरकार की ये 29 स्कीम्स लाखों किसानों को देगी प्रोफिट, नौकरी भी मिलेगी
ये भी देखें : इंजीनियरिंग छोड़ युवा बना ऑर्गेनिक फार्मर, लाखों रुपया कमा किसानों को दिखाई राह
1. इलाहाबाद बैंक फसल ऋण और सावधि ऋण
किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैंक की दो प्रकार की ऋण योजनाएं हैं- इनमें पहली योजना है-
अक्षय कृषि-किसान क्रेडिट कार्डचेम योजना
इस योजना में उन किसानों को ऋण दिया जाता है जिनके पास स्वयं कीखेती की गई भूमि है, किरायेदार किसान या पट्टे पर दी गई भूमि पर खेती करने वाले मालिक या काश्तकार आदि शामिल हैं। खेती से जुड़ी किसानों की जरूरतें एकल खिडक़ी के तहत ऋण देकर पूरी की जाती हैं। उनको फसल के लिए ऋण दिया जाता है।
यह फसल ऋण 5 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है। इस ऋण की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये है। आप अपनी निकटतम शाखा के माध्यम से इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी देखें : लौकी की खेती करके यह किसान बना लखपति, पढ़ें पूरी खबर
ये भी देखें : Kisan Vikas Patra Scheme: स्कीम में निवेश करने पर पैसा हो जाएगा डबल
ये भी देखें : 250 ग्राम गुड़ से बनाएं मटका खाद, फसल की पैदावार हो जाएगी डबल
इलाहाबाद बैंक आलू उत्पादक क्रेडिट कार्ड योजना
इस ऋण में आलू की खेती से जुड़े किसानों का समर्थन किया जाता है। इस योजना में वैन, ट्रक आदि वाहन खरीदने के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है।
2. आंध्र बैंक कृषि ऋण एबी किसान सम्पत्ति (फसल उत्पादन ऋण)
फसल की बिक्री के समय किसानों को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है उससे उन्हें सुरक्षा प्रदान करने लिए यह किसान कल्पतरू ऋण योजना बनाई गई है। इसमें किसानों को 2 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। यह ऋण उन किसानों को दिया जाता है जिनके पास कृषि यंत्रीकरण, भूमि विकास, लघु सिंचाई, जल संरक्षण, बागवानी और अन्य कृषि गतिविधियां करने के लिए क्रेडिट की आवश्यकता है। इस योजना में दिए जाने वाले ऋण करा मूल्य कृषि भूमि के मूल्य के आधार पर तय किया जाता है।
3. आईसीआईसीआई बैंक एग्री टर्म लोन
यह टर्म लोन उन किसानों के लिए है जिन्हें मवेशी या कृषि उपकरण खरीदना है। यह लोन मासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक किस्तों में 3 से 4 वर्ष की अवधि में चुकाया जा सकता है। इस ऋण के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र, केवाईसी दस्तावेज, भूमि दस्तावेज और सुरक्षा पोस्ट डेटेड चेक जमा कराने होते हैं।
इतना ही नहीं बैंक किसानों को के्रडिट कार्ड और किसान कार्ड भी प्रदान करता है। किसान इस कार्ड का उपयोग देश भर के किसी भी एटीएम में कर सकता है। यह कार्ड प्राप्त करने के लिए कृषि भूमि का कम से कम एक टुकड़ा किसान के पास होना चाहिए और उसकी उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
4. पंजाब नेशनल बैंक कृषि योजनाएं
पंजाब नेशनल बैंक किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए दो प्रमुख योजनाएं लाया है-
वित्त पोषण पोल्ट्री फार्मिंग योजना
इस योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा छोटे किसान, भूमिहीन खेतिहर मजदूर या मुर्गीपालन का अल्प रोजगार कर रहे व्यक्ति को दिया जाता है। यह ऋण शेड के निर्माण, उपकरणों की खरीद, चूजों की खरीद, चारा या दवाइयां आदि की व्यवस्था के लिए दिया जाता है। लेकिन इसके लिए किसान के पास पर्याप्त भूमि होनी चाहिए जहां वह मुर्गी फार्म की स्थापना करना चाहता है। उसकी पोल्ट्री में न्यूनतम आकार के लगभग 500 पक्षी होने चाहिए।
भेड़, बकरी प्रजनन व उनका पालन गतिविधियां योजना
इस योजना में ऊन, मांस और दूध उत्पादन के लिए प्रजनन व उन्हें पालने की मान्यता प्राप्त नस्लों की भेड़ बकरियों की खरीद के लिए वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता भेड़ बकरियों के लिए शेड बनाने, फीड और उपकरण के लिए दी जाती है। इस ऋण को चुकाने की अवधि 5 से 6 साल तक की है। इसमें त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक रूप से भुगतान किया जा सकता है।