SBI Loan : ऋण समाधान योजना के अंतर्गत कर्जदारों को 90 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। 31 जनवरी 2021 ऋण का 10 प्रतिशत राशि जमा कर ऋण मुक्त हो सकते हैं। एसबीआई पाटन के मैनेजर जयपाल सुंडी और फील्ड ऑफिसर अनूप कुमार ने बैंक डिफाल्टरों के साथ बैठक कर यह जानकारी दी। 31 जनवरी तक आवेदन करने पर 5 15 प्रतिशत तक का अधिक लाभ बकाया राशि पर मिल सकता है।
ये भी देखें : PM किसान सम्मान निधि योजना : लाभ उठाने के लिए ऐसे करें अप्लाई
ये भी देखें : किसानों को फसल नुकसान का जल्द मिलेगा मुआवजा, अब ड्रोन से होगा सर्वे
ये भी देखें : किसानों की फसल को देश की मंडियों तक पहुंचाएगा भारतीय रेलवे
दी जा रही है जानकारी
पाटन शाखा के मैनेजर और फील्ड ऑफिसर के मुताबिक सिर्फ 600 किसानों के ऊपर दो करोड़ से अधिक की राशि बकाया है। इस योजना से उन्हें काफी फायदा होगा। ऐसे डिफाल्टरों को नोटिस देकर ओटीएस माफी की जानकारी दी जा रही है। तय समय सीमा के अंदर माफी के लाभ नही लेने पर बाद में पूरी राशि भरनी पड़ेगी।
ये भी देखें : हर खाद के कट्टे के साथ IFFCO दे रहा है दुर्घटना बीमा, किसानों को होगा लाभ
ये भी देखें : 10 राज्यों में 320.33 करोड़ रू. की परियोजनाओं से 10,000 से ज्यादा को मिलेगा रोजगार
ये भी देखें : सिर्फ 10 पेड़ों से कोसमी लाख की खेती कर छह माह में कमाएं ढाई लाख रुपए
योजना के लाभ के लिए योग्यता
इस योजना के तहत पुराने कर्जदारों को योग्यता अनुसार 15 से 90 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक श्रीनिवासन प्रसाद राव ने कहा कि, ऐसा ऋण खाता जो 31 दिसंबर 2019 या उससे पूर्व एनपीए हो चुका हो, बकाया 20 लाख रुपए तक हो, ये सब योजना का लाभ लेने योग्य हैं। समझौता योग्य खातों में एनपीए की तिथि के बाद ब्याज की पूर्ण छूट दी जाएगी। एक मुश्त या शीघ्र भुगतान करने पर समझौता राशि में 5 से 15 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगा। इस योजना में मात्र 10 प्रतिशत राशि जमा कराकर खाता बंद करवाया जा सकता हैं।
नजदीकी SBI शाखा से करें संपर्क
ऋण समाधान योजना से तुरंत खाता बंद कर ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र पाए। इस योजना का लाभ लेने एवं विस्तृत जानकारी के लिए अपनी होम ब्रांच या एसबीआई की नजदीकी शाखा में ही सीधा संपर्क करें। किसी दलाल एवं एजेंट के छलावे में नहीं आए। यह योजना सीमित समय के लिए हैं।