Govt Jobs: 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश के श्रम एवं रोजगार विभाग में उनके लिए सरकारी भर्तियां निकाली गई है। ये भर्तियां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट तथा क्लर्क के पदों पर निकाली गई हैं।
इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि तीन दिसंबर 2020 है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट आउट लेकर विभाग के ऑफिस में जमा करवाना होगा।
ये भी पढ़े: घर बैठे शुरु करें ये 2 बिजनेस और कमाएं लाखों हर महीने
ये भी पढ़े: प्रदूषण जांच केंद्र खोल कर शुरू करें नया बिजनेस, कमाएं 50,000 हर महीने
अप्लाई करने हेतु न्यूनतम आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारी
दोनों ही पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए। क्लर्क के पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदन को दसवीं पास होना आवश्यक है। उसे कम्प्यूटर तथा MS-Office की भी जानकारी होनी चाहिए तथा उसकी अंग्रेजी एवं हिंदी में टाइपिंग स्पीड क्रमशः न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट एवं 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर अप्लाई करने हेतु कैंडीडेट का 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, इसके साथ ही इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में आईटीआई या कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस या आईटी में डिप्लोमा भी होना चाहिए। उसकी अंग्रेजी और हिंदी में टाइपिंग गति क्रमश: 30 शब्द प्रति मिनट और 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
ये भी पढ़े: घर बैठे मशरूम उगाकर भी कमा सकते हैं खूब पैसा, जानिए कैसे
ये भी पढ़े: आलू की खेती से कमाएं खूब पैसा, खाद की जगह काम ले पराली
How To Apply For Clerk Recruitment 2020
इन पदों पर अप्लाई करने हेतु आवेदकों को सरकारी विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में दिए गए प्रारूप में आवेदन फॉर्म भर कर उसे श्रम आयुक्त सह निदेशक, हिमाचल प्रदेश, शिमला के कार्यालय भेजना होगा। आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे कैंसिल किया जा सकता है, अत: आवेदन फॉर्म ध्यान से भरें।