Govt Jobs : न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार स्टाईपेंड ट्रेनी, साइंटिफिक असिस्टेंट और अन्य स्टाफ सहित कुल 382 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया तीन नवंबर को आरंभ हो चुकी है तथा योग्य आवेदक 24 नवंबर की शाम चार बजे तक अप्लाई कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:
- 10वीं कक्षा के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्सेज, कमाएंगे लाखों रुपए हर महीने
- Govt Jobs: 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, बिना एग्जाम होगी भर्ती
जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनका विवरण इस प्रकार है-
स्टाईपेंड ट्रेनी / साइंटिफिक असिस्टेंट – 176 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (एचआर) – 1 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (एफएण्डए) – 4 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (सीएण्डएमएम) – 5 पद
स्टेनो ग्रेड 1 – 6 पद
सब-ऑफिसर/बी- 1 पद
लीडिंग फायरमैन /ए- 3 पद
ड्राइवर-कम-पम्प ऑपरेटर – कम – फायरमैन – 10 पद
ऐसे करें अप्लाई
इन रिक्त पदों पर अप्लाई करने के लिए NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट https://npcilcareers.co.in/ ओपन करें। यहां होम पेज पर ही नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा। इन पेज पर ‘अप्लाई ऑनलाइन’ सेक्शन में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा मांगी गई डिटेल्स को भर कर रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसके बाद आवेदक अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन कर एप्लीकेशन फाईल कर सकते हैं।
ध्यान रखें ये बातें
आवेदन करते समय ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट्स पहले से ही आपके पास स्कैन किए हुए .jpg तथा .pdf फॉर्म में होने चाहिए। फॉर्म भरते समय टाइपिंग की गलती न करें, तथा मांगी गई सभी जानकारियां सही तरह से चैक करके ही भरें।