Govt Jobs : NPCIL में निकली बंपर भर्तियां, तुरंत करें अप्लाई

Govt Jobs : न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार स्टाईपेंड ट्रेनी और अन्य स्टाफ सहित कुल 382 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया तीन नवंबर को आरंभ हो चुकी है तथा योग्य आवेदक 24 नवंबर की शाम चार बजे तक अप्लाई कर सकेंगे।

बंपर भर्तियां, Jobs in NPCIL rajasthan

Govt Jobs : न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार स्टाईपेंड ट्रेनी, साइंटिफिक असिस्टेंट और अन्य स्टाफ सहित कुल 382 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया तीन नवंबर को आरंभ हो चुकी है तथा योग्य आवेदक 24 नवंबर की शाम चार बजे तक अप्लाई कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:

जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनका विवरण इस प्रकार है-

स्टाईपेंड ट्रेनी / साइंटिफिक असिस्टेंट – 176 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (एचआर) – 1 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (एफएण्डए) – 4 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (सीएण्डएमएम) – 5 पद
स्टेनो ग्रेड 1 – 6 पद
सब-ऑफिसर/बी- 1 पद
लीडिंग फायरमैन /ए- 3 पद
ड्राइवर-कम-पम्प ऑपरेटर – कम – फायरमैन – 10 पद

Kisan of india facebook

ऐसे करें अप्लाई

इन रिक्त पदों पर अप्लाई करने के लिए NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट https://npcilcareers.co.in/ ओपन करें। यहां होम पेज पर ही नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा। इन पेज पर ‘अप्लाई ऑनलाइन’ सेक्शन में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा मांगी गई डिटेल्स को भर कर रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसके बाद आवेदक अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन कर एप्लीकेशन फाईल कर सकते हैं।

Kisan of India Twitter

ध्यान रखें ये बातें

आवेदन करते समय ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट्स पहले से ही आपके पास स्कैन किए हुए .jpg तथा .pdf फॉर्म में होने चाहिए। फॉर्म भरते समय टाइपिंग की गलती न करें, तथा मांगी गई सभी जानकारियां सही तरह से चैक करके ही भरें।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top