दसवीं पास युवा जो सरकारी नौकरी, पाना चाहते हैं परन्तु ज्यादा पढ़े-लिखे होने के कारण अप्लाई नहीं कर सकते, उनके लिए खुशखबरी है। इंडियन पोस्टल सर्विस ने दसवीं पास युवाओं की भर्ती के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2020 निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़े: Govt Jobs: कृषि विभाग में 863 पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़े आवश्यक जानकारी
ग्रामीण डाक सेवकों की निकली भर्ती
इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के 634 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। युवाओं को नौकरी का फॉर्म भरने के लिए डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे।
ये भी पढ़े: आर्मी स्कूल्स में OBC को मिलेगा 27% आरक्षण, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
ये हैं आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता तथा आवेदन शुल्क
इन नौकरियों के लिए आवेदक करने के लिए कुछ आवश्यक अहर्ताएं निर्धारित की गई हैं। इनके अनुसार कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही कि आवेदक का देश के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं पास होना आवश्यक है। दसवीं कक्षा में आवेदन के पास गणित, स्थानीय भाषा तथा अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है।
सामान्य, ओबीसी, EWS पुरूष वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है जबकि SC, ST, PWD एवं महिला वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।