लाखों करोड़ों कमाने के लिए एग्रीकल्चर में हैं सुनहरे अवसर

Career in Agriculture - एग्रीकल्चर के क्षेत्र में पढ़ाई करके आप सिर्फ किसान ही नहीं बनते बल्कि इसी फील्ड में कॅरियर की बहुत सारी संभावनाएं बन जाती हैं। तो जानिए एग्रीकल्चर में किस तरह के कोर्स करवाए जाते हैं और किस फील्ड में बना सकते हैं कॅरियर-

एग्रीकल्चर career in agriculture and horticulture

एग्रीकल्चर में हैं सुनहरे अवसर: भारत हमेशा से ही कृषि प्रधान देश रहा है। यहां की आधी से ज्यादा आबादी एग्रीकल्चर से जुड़ी है। कृषि (Agriculture) की भारतीय अर्थव्यवस्था में बहुत अहम् भूमिका है। आमतौर पर लोग एग्रीकल्चर या कृषि का नाम सुनते ही किसान बनने की बात सोचते हैं।

कृषि (Agriculture) के क्षेत्र में पढ़ाई करके आप सिर्फ किसान ही नहीं बनते बल्कि इसी फील्ड में कॅरियर की बहुत सारी संभावनाएं बन जाती हैं।

तो जानिए एग्रीकल्चर में किस तरह के कोर्स करवाए जाते हैं और किस फील्ड में बना सकते हैं कॅरियर-

एग्रीकल्चर से जुड़े कोर्स

एग्रीकल्चर में कई तरह के कोर्स करवाए जाते हैं। पशुपालन खेती, कृषि विज्ञान या बागवानी प्रबंधन जैसे कोर्स करवाकर छात्रों को तैयार किया जाता है। आप 10वीं या 12वीं पास करने के बाद एग्रीकल्चरल सर्टिफिकेट प्रोग्राम के अंतर्गत 1-2 साल की अवधि वाले कोर्स कर सकते हैं। जिनमें सर्टिफिकेट इन एग्रीकल्चर साइंस, सर्टिफिकेट इन फूड एंड बेवरीज सर्विस, सर्टिफिकेट इन बायो-फर्टिलाइजर प्रोडक्शन आदि कोर्स शामिल हैं।

ये भी देखें : कृषि क्षेत्र में हैं कॅरियर की अपार संभावनाएं, ऐसे मिलेगी हाई पैकेज वाली नौकरियां

ये भी पढ़े: 10वीं कक्षा के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्सेज, कमाएंगे लाखों रुपए हर महीने

कई संस्थाओं द्वारा 3 साल तक की अवधि वाले डिप्लोमा कोर्स भी करवाए जाते हैं। इनमें आप डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर, डिप्लोमा इन कृषि (Agriculture) एंड अलाइड प्रेक्टिस, डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग आदि कोर्स कर सकते हैं। इनके अलावा एग्रीकल्चर में 4 साल की अवधि वाले स्नातक कोर्स, परा-स्नातक कोर्स, डॉक्टरल कोर्स आदि भी करवाए जाते हैं।

इन सब कोर्स को करते समय एग्रीकल्चर व्यवसाय को चलाने के गुर भी सिखाए जाते हैं। एग्रीकल्चर कोर्स में कृषि व्यवसाय, कृषि विज्ञान, स्थायी कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि संसाधन प्रबंधन आदि के बारे में भी बताया जाता है।

ये भी देखें : इन टेक्निक्स को आजमाकर खेती से भी कमा सकते हैं लाखों रुपए

ये भी देखें : 12वीं पास करने के बाद ऐसे चुने Career Courses, बन जाएगी लाइफ

ये भी पढ़े: ‘फीस’ के बदले ‘नारियल’ मांग रहा है यह इंस्टीट्यूट, आप भी सुन कर हैरान होंगे

सामान्य कोर्स के अलावा एग्रीकल्चर में और भी विशेष क्षेत्र होते हैं, जिनसे जुड़े कोर्स किए जा सकते हैं। इनमें प्राकृतिक संस्थान (Natural Resources), जंतु विज्ञान (Animal Science), खाद्य सिस्टम (Food Systems), मिट्टी और कीटनाशक (Soils and Pesticides), मूल बागवानी (Basic Horticulture) आदि शामिल हैं।

कृषि क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए आवश्यक डिग्री कोर्सेज

देश की 70 प्रतिशत जनता जीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। इस स्थिति में पढ़े-लिखे किसानों की बहुत आवश्यकता है। यदि आप कृषि वैज्ञानिक या कुशल किसान बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका अच्छे अंकों से 12वीं पास करना अनिवार्य है।

इसके बाद आप बीएससी एग्रीकल्चर या B.Sc Agriculture Hons की डिग्री हासिल कर सकते हैं। यह डिग्री एग्रीकल्चर, वेटरनरी साइंस, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, फॉरेस्टरी, हॉर्टीकल्चर, फूड साइंस और होम साइंस आदि किसी भी विषय में ली जा सकती है।

एग्रीकल्चर में भी बन सकता है कॅरियर

वर्तमान समय में Agriculture में कई आधुनिक परिवर्तन हुए हैं। अब इसमें तरह-तरह के कोर्सेस के साथ कॅरियर के विकल्प भी बढ़ गए हैं। एग्रीकल्चर में कोर्स करने के बाद सरकारी व निजी संगठनों में भी नौकरियां मिल सकती हैं, जिनमें वेतन ज्यादा मिलता है। इनके अलावा बागवानी, डेयरी और पोल्ट्री फार्मिंग में रिटर्न अच्छा मिलता है।

स्नातक स्तर की पढ़ाई करके आप कृषि उत्पादों की दुकान, कृषि उद्योग आदि का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। स्नातकोत्तर डिग्री पूरी करने के बाद पर्यवेक्षक, वितरक, शोधकर्ता और इंजीनियर के रूप में भी काम कर सकते हैं।

इन सब विकल्पों के अलावा भी कई अन्य विकल्प हैं जिन्हें आप कॅरियर के रूप में अपना सकते हैं जैसे- फसल विशेषज्ञ, खाद्य सूक्ष्म जीवविज्ञानी, खाद्य शोधकर्ता, उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि, संयंत्र आनुवंशिकीविद, मिट्टी सर्वेक्षक, फार्म प्रबंधक, एग्रीकल्चर इंजीनियर, कृषि शोधकर्ता आदि शामिल हैं।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top