इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क/पीओ और आईबीपीएस क्लर्क और आईबीपीएस पीओ की मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य परीक्षा की तारीखें जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क/पीओ भर्ती 2020-21
बता दें कि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क (IBPS RRB CLERK) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19, 20 और 26 सितंबर 2020 को किया गया था, जबकि जबकि आईबीपीएस आरआरबी पीओ (IBPS RRB PO) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 और 13 सितंबर 2020 को किया गया था।
परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से लेकर 21 जुलाई के बाज आमंत्रित किए गए थे। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए पहले आवेदन नहीं किया था और अब शैक्षणिक योग्यता के मामले में पात्रता प्राप्त कर चुके हैं, वे 9 नवंबर तक या उससे पहले भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
5 लाख रुपए से भी कम कीमत वाले ये ट्रैक्टर्स किसानों को देते हैं अधिक मुनाफा, जानिए कैसे
आईबीपीएस पीओ भर्ती 2020-21
बता दें कि आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 03, 10 और 11 अक्टूबर 2020 को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही 4 फरवरी 2021 को होने वाला मुख्य परीक्षा दे सकेंगे।
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए पहले आवेदन नहीं किया था और अब शैक्षणिक योग्यता के मामले में पात्रता प्राप्त कर चुके हैं, वे 11 नवंबर तक या उससे पहले भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन 4 पशुओं को पाल कर बिना मेहनत कमा सकते हैं हजारों हर महीने
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020-21
बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क (IBPS CLERK) प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है वह 28 फरवरी 2021 को होने वाले मेन्स परीक्षा में हिस्सा लेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा (IBPS RRB PO Mains Exam Date): 30 जनवरी 2021
आईबीपीएस आरआरबी कलर्क मुख्य परीक्षा (IBPS RRB Clerk Mains Exam Date): 20 फरवरी 2021
आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा (IBPS RRB PO Mains Exam Date): 4 फरवरी 2021
आईबीपीएस कलर्क मुख्य परीक्षा (IBPS RRB Clerk Mains Exam Date): 28 फरवरी 2021
यहां एक क्लिक करके पढ़े पूरी नोटिफिकेशन