भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद (ICAR) में प्रशासनिक अधिकारी के 44 और वित्त एवं लेखा अधिकारी के 21 पदों पर भर्ती होगी। भर्तियों को काम ICAR का कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (Agricultural Scientists Recruitment Board, ASRB) करेगा। अभ्यर्थियों को इसके पोर्टल asrb.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की अन्तिम तिथि 23 अगस्त 2021 है।
दोनों पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को होगी। आवेदक की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक 10वें लेवल का वेतन दिया जाएगा। इस लेवल का मूल वेतन 15,600-39,100 रुपये और ग्रेड पे 5400 रुपये है।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में अब ‘ग्राम सचिवालय’ कहलाएँगे पंचायत भवन, हरेक पंचायत में होगी ‘पंचायत एवं एकाउंट सहायक’ की भर्ती
शैक्षिक योग्यता
दोनों पदों के उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 फ़ीसदी अंकों वाली स्नातक (Graduate) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कम्प्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान भी ज़रूरी है। विस्तृत ब्यौरा वेबसाइट पर देखें।
ये भी पढ़ें – विज्ञान में 12वीं पास छात्रों के लिए शानदार विकल्प है एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
चयन प्रक्रिया
दोनों पदों के उम्मीदवारों के लिए चयन प्रकिया के तीन स्तर होंगे। पहला स्तर प्रारम्भिक परीक्षा का होगा और दूसरी ऑनलाइन परीक्षा ‘डिस्क्रिप्टिव’ होगी। दोनों परीक्षाओं में सफल होने वालों को साक्षात्कार के लिए चुना जाएगा। इसमें सफल होने वालों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
विस्तृत ब्यौरा वेबसाइट पर देखें।