Govt Jobs: राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फ़र्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) ने कई बड़े पदों पर भर्ती करने के लिए विज्ञापन निकाला है। विभाग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करके इसकी सूचना दी है। इस भर्ती अभियान में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार 13 अक्टूबर, 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का नाम और उनकी संख्या
चीफ मैनेजर (लॉ) – 1 पद
डिप्टी मैनेजर (लॉ)- 1 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 16 सितंबर, 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 13 अक्टूबर, 2020
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
1.चीफ मैनेजर (लॉ) – E6 ग्रेड: सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 5 वर्ष के एकीकृत लॉ कोर्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ उम्मीदवारों के पास सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) या फिर सरकार में 21 वर्ष के प्रासंगिक पोस्ट क्वालिफिकेशन का अनुभव होना चाहिए। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 31 जुलाई, 2020 तक 50 वर्ष होनी चाहिए।
2. डिप्टी मैनेजर (लीगल) – E3 ग्रेड: सभी इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 5 वर्ष का एकीकृत लॉ कोर्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) या फिर सरकार में 8 साल का प्रासंगिक पोस्ट क्वालिफिकेशन का अनुभव होना चाहिए। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 31 जुलाई 2020, तक 36 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
- सभी कैंडिडेट्स को 13 अक्टूबर, 2020 तक राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rcflash.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आवेदन प्रक्रिया के तहत सभी कैंडिडेट्स को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी सारी निजी जानकारी को भरना होगा।
- आखिर में साइट पर भर्ती अनुभाग पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन जमा को जमा करना होगा।