कोरोना काल में लगभग हर व्यक्ति आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। ऐसे में यदि कोई छोटा-मोटा काम शुरू करने के बारे में विचार किया भी जाए, तो बिजनेस में लगाने के लिए पैसे नहीं होते। साथ ही बिजनेस में लगाई गई राशि के डूबने का डर भी लगा रहता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे 3 बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिनमें न के बराबर राशि लगाकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इनमें पैसा डूबने का डर भी नहीं है।
इतना ही नहीं जितनी राशि आप इनवेस्ट करेंगे, उससे ज्यादा रकम कमा सकेंगे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इनमें से किसी भी बिजनेस को आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सस्ते और घरेलू बिजनेस के बारे में-
पेपर बैग
जबसे प्लास्टिक बंद करने की मुहिम शुरू हुई है, तभी से पेपर और कपड़ों से बनने वाले बैग की मांग बढ़ गई है। अब भारतीय बाजारों में इको फ्रेंडली बैग्स की डिमांड ज्यादा है। यदि आप भी कोई बिजनेस करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह काम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आप घर पर ही बैग्स बनाकर आस-पास की दुकानों या होल सेलर को बेच सकते हैं। इस बिजनेस में निवेश कम और मुनाफा ज्यादा है।
कपड़े आयरन करने की सर्विस
लोग कपड़े तो वॉशिंग मशीन में धो लेते हैं, लेकिन उन्हें आयरन करना उन्हें बहुत मेहनत और थकाने वाला काम लगता है। कुछ लोगों को कपड़े प्रेस करने में आलस भी बहुत आता है। यदि आप घर पर ही कपड़े आयरन करने का काम शुरू करते हैं, तो इससे आपको काफी लाभ हो सकता है।
आप आस-पड़ोस के लोगों के कपड़े प्रेस करने के लिए ले सकते हैं। यदि आपकी सर्विस अच्छी रही, तो ग्राहकों की संख्या बढ़ती रहेगी। न के बराबर लागत लगाकर पैसा कमाने का यह भी एक अच्छा बिजनेस है।
योगा टीचर
कोरोना काल में लोगों में योग को लेकर काफी जागरूकता देखने को मिली है। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के कारण कोई न कोई शारीरिक समस्या चलती रहती है। अपने शरीर को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए लोग योग को अपनाते हैं। यदि आपको योग आता है, तो आप योगा टीचर बनकर घर से ही योग सिखाने की क्लास शुरू कर सकते हैं। आजकल लोग स्वस्थ रहने के लिए योगा क्लासेस ज्वॉइन करते हैं। इस काम से आपको अच्छी इनकम हो सकती है।