कोरोना महामारी ने बाजार को नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया है। यही वजह है कि अब कंपनियां आईटी समेत सर्विस सेक्टर (service sector) को छोड़कर खेती से जुड़े कारोबार (agri bussiness) की ओर रुख कर रहे हैं।
महामारी के दौरान कृषि क्षेत्र सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला कारोबार साबित हुआ है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड (covid pandemic) के दौरान भी नई कंपनियां आई हैं। इनमें से 35 प्रतिशत तो सिर्फ कृषि क्षेत्र में उतरी हैं।
पिछले साल के मुकाबले इस साल नवंबर तक मैन्युफैक्चरिंग और कृषि क्षेत्र से जुड़ी 8 फीसदी ज्यादा कंपनियां पंजीकृत (registered) हुई हैं। गत वर्ष की तुलना में इस साल कृषि क्षेत्र से जुड़ी करीब 53 फीसदी कंपनियां पंजीकृत हुईं।
सर्विस सेक्टर में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इस साल इस क्षेत्र की 9.55 प्रतिशत कंपनियों का पंजीकरण हुआ। कृषि के बाद मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में भी बढ़ोतरी देखी गई है। यहां पर करीब 36 फीसदी नई कंपनियां आई हैं।
इस साल 1,61,589 कंपनी व लिमिटेड लाइबेलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) के तहत पंजीकृत हुई। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में सबसे ज्यादा कंपनियां खुलीं। पिछले 11 महीने में 27,073 मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने पंजीकरण कराया।