आज के इस दौर में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होते जा रहा है वैसे ही देश की युवा पीढ़ी का कृषि के क्षेत्र में रुझान देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि बड़े-बड़े संस्थानों से पढ़ाई करने के बाद कई ऐसे युवा है जो कृषि के क्षेत्र में नई और आधुनिक तकनीकों से व्यापार कर रहे हैं।
वो इससे शहर और गांव दराज के इलाकों में छोटे मझोले किसानों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं। साथ ही वह कृषि व्यापार से अधिक मुनाफा भी कमा पा रहे हैं।
कृषि के क्षेत्र में कई तरीके से बिजनेस किए जा सकते हैं। जिनके बारे में किसानों को जागरूक करना बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी काम है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही तीन मुख्य कृषि बिजनेस के बारे में आइडिया देंगे जिससे आप कृषि के क्षेत्र में भी कम लागत में अधिक पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: स्मैम योजना के तहत 80% तक के अनुदान पर खरीदें कृषि यंत्र, जाने डिटेल्स
डेयरी फार्मिंग (Dairy farming)
मार्केट में दूध की मांग बहुत ज्यादा है। हर घर में दूध की आवश्यकता होती है। बात गांव की हो या शहर की यह मांग कभी खत्म नहीं होने वाली है। इन चीजों के मद्देनजर आप डेयरी फार्मिंग का बिजनेस कर सकते हैं। जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। डेयरी फार्मिंग के बिजनेस के लिए आप छोटे स्तर से शुरुआत कर सकते हैं। इसमें बेहद कम लागत के साथ आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
आपको डेयरी फार्मिंग की बिजनेस शुरू करने के लिए केवल 1 वर्ग फुट जमीन और 4 मवेशियों की जरूरत होगी। बता दें कि डेयरी फार्मिंग के व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा भी कई प्रकार की सब्सिडी और लोन दिए जा रहे हैं। तो शुरू करें डेयरी फार्मिंग का बिजनेस और हो जाए मालामाल।
ये भी पढ़ें: Kisan Credit Card : इन तीन दस्तावेजों से हर मुश्किल होगी आसान, किसानों को होगा फायदा
मछली पालन (Fish farming)
मछली पालन एक ऐसा बिजनेस है जो आपको कभी नुकसान नहीं पहुंचाएगा। अगर आपके पास 1 हेक्टेयर जमीन है तो आप मछली पालन करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको मछलियों के चारों की जानकारी रखनी पड़ेगी। आजकल तो कई सारे ऐसे किसान है जो बाजार में मछलियों की बढ़ती मांग को देखते हुए मछली पालन का व्यवसाय कर रहे हैं और अधिक मुनाफा भी कमा रहे हैं।
इस व्यापार को शुरू करने के लिए सरकार की ओर से भी किसानों को मदद किया जाता है साथ ही इसमें सरकार की ओर से सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़ें: छत पर करें ऑर्गेनिक खेती, सब्जियां मिलेंगी, कमाई होगी, हेल्थ भी सही रहेगी
मुर्गी फार्म (Poultry Farming)
भारत में नॉनवेज फूड आइटम खाने वाले लोगों की संख्या अधिक मात्रा में है। शायद ही कोई ऐसा गांव या कस्बा होगा जहां से अंडे या चिकन की मांग नहीं आती हो। इसलिए अगर आप पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा आईडिया साबित हो सकता है। इसमें बहुत ही कम निवेश की जरूरत होती है।
आप महज 50 हजार से 1 लाख रूपए तक निवेश करके आसानी से पोल्ट्री फार्मिंग का व्यापार कर सकते हैं। यह व्यापार करने का असली फायदा यह है कि आप मुर्गियों को स्थानीय इलाकों के अलावा शहरों में भी निर्यात कर सकते हैं। कई दफा तो आप शहरों में बड़े होटलों में भी इसका निर्यात कर सकेंगे और अधिक मुनाफा कमा सकेंगे।