खेती को फायदे का सौदा बनाने के लिए सरकार इथेनॉल की मदद से किसानों की झोली पैसों से भरने की योजना पर काम कर रही है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मौजूदा वक्त में देश में आठ लाख करोड़ के क्रूड ऑयल का आयात होता है, इसके स्थान पर हम दो लाख करोड़ की इथेनॉल की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं। अभी यह सिर्फ 20 हजार करोड का है। यदि यह दो लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनेगी तो किसानों की जेब में एक लाख करोड़ आएंगे।
ये भी देखें : नौकरी छोड़ किसानों को सिखाए खेती के गुर, खुद भी कमा रहे लाखों
ये भी देखें : जानवर खा जाते हैं आपकी फसलें तो करेले की खेती कर कमाएं लाखों
किसानों को किया जा रहा गुमराह
केन्द्रीय मंत्री ने कहा है कि तीनों कानूनों को लेकर सरकार किसानों से चर्चा करने के लिए तैयार है। कुछ लोग इस आंदोलन की आड में किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी सरकार गांव, गरीब, मजदूर और किसानों के हित के लिए हमेशा समर्पित रही है। किसान जो भी नए सुझाव देंगे, उसे स्वीकार करने के लिए तैयार र्है। किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।
ये भी देखें : आधुनिक पद्धतियों को अपनाकर बचाएं पानी और बढ़ाएं उत्पादन
ये भी देखें : खेती में भी होगा ड्रोन का इस्तेमाल, माननी होंगी ये शर्तें
उन्होंने कहा कि किसान संगठन या किसान सही बात बताएं, हम उसे बदलने के लिए तैयार हैं। सभी इस मुद्दे को राजनीति से दूर करें, तो किसानों का भला होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अन्ना हजारे इस आंदोलन से जुड़ेंगे, क्योंकि हमने किसानों को कोई अहित नहीं किया।