पिछले कुछ सालों से सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों के खिलाफ मुहिम चला रखी है। इसकी वजह से पेपर से बनने वाले बैग्स को जैसा नया जीवन मिल गया है। आज इनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। अब पेपर बैग्स छोटी दुकान से लेकर बड़े मॉल्स तक इस्तेमाल किए जाते हैं। पेपर बैग कम लागत में बन जाते हैं और प्लास्टिक की तरह नुकसानदायक भी नहीं होते। आप इसे एक बिजनेस के रूप में शुरू कर सकते हैं और अच्छा खास पैसा कमा सकते हैं।
तो आइए जानते हैं पेपर बैग बनाने से लेकर बेचने तक की प्रक्रिया के बारे में-
ये भी पढ़े: 9 साल की उम्र में वियान कर रहा है ऑर्गेनिक खेती से कमाई, पढ़े पूरी कहानी
ये भी पढ़े: घर बैठे शुरु करें ये 2 बिजनेस और कमाएं लाखों हर महीने
बिजनेस शुरू कैसे करें
पेपर बैग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1000 स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता होगी। ताकि आप मशीन और कच्चा माल रख सकें। साथ ही बने हुए माल को रखने के लिए भी आपके पास पर्याप्त जगह होगी। यदि आप चाहें तो घर से भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
जरूरी है लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन
पेपर बैग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मुनिसिपलिटी से ट्रेड लाइसेंस (Trade license) की आवश्यकता पड़ेगी। आप अपने पेपर बैग बिजनेस का रजिस्ट्रेशन (Paper bag business registration) भी अवश्य करवा लें। इससे सरकार द्वारा लघु उद्योगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ तो मिलेगा ही साथ ही टैक्स की बचत भी होगी।
ये भी पढ़े: प्रदूषण जांच केंद्र खोल कर शुरू करें नया बिजनेस, कमाएं 50,000 हर महीने
ये भी पढ़े: पारिजात एक, फायदे अनेक, इस पेड़ से कमाई भी खूब होती है
पेपर बैग बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको एक कंपनी बनानी होगी। इसे शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (Registrar of Companies – RoC) से रजिस्टर भी कराना होगा। इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस व जीएसटी रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत पड़ेगी। अगर आप पेपर बैग बेचने के लिए खुद की दुकान खोलना चाहते हैं, तो शॉप एक्ट रजिस्ट्रेशन (Shop Act Registration) कराना जरूरी है। इस काम को शुरू करने से पहले आप किसी Chartered Accountant (CA) से संपर्क कर सकते हैं।
कितनी लागत में बनेंगे पेपर बैग
जब भी कोई नया काम शुरू करता है, तो उसके मन में पहला सवाल यही आता है कि इस काम में लागत कितनी लगेगी। आपको बता दें कि पेपर बैग बिजनेस शुरू करने में केवल पेपर बैग मशीन (paper bag machine) का खर्चा ज्यादा होता है। यदि आपका काम बड़े पैमाने पर है, तो ऑटोमेटिक बैग बनाने वाली मशीन आपके लिए सही रहेगी।
यह लगभग 4 से 9 लाख रुपए तक आ जाती है। यह एक घंटे में करीब 15000 बैग बना देती है। यदि आप सेमी-ऑटोमेटिक मशीन खरीदते हैं तो उसकी कीमत 2 से 4 लाख रुपए तक होती है। अगर आप बिना मशीन के काम शुरू करना चाहते हैं, तो उसमें करीब 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक में बिजनेस शुरू किया जा सकता है।
आजकल तो दुकानदार अपनी दुकान के LOGO के साथ बैग बनवाते हैं ताकि उनका विज्ञापन भी होता रहे। इसके लिए आपको प्रिंटिंग मशीन भी लेनी होगी। तभी आपका व्यपार आगे बढ़ेगा।
बैग बनाने का तरीका
पेपर बैग बनाने के लिए आपको सबसे पहले मशीन पर पेपर रोल लगाना होता है। फिर गोंद व स्याही डालकर पेपर बैग को चिपकाया जाता है। इसके बाद उस पर प्रिंटिंग की जाती है। अब आप जैसा बैग बनाना चाहें उसी के अनुसार मशीन की सेटिंग कर दें। बस, स्टार्ट करते ही आपके बैग बनकर तैयार हो जाएंगे।
कैसे बेचें माल
पेपर बैग का बिजनेस शुरू करते समय आपको यह भी देखना होगा कि आप ऐसा क्या करें कि आपको ज्यादा से ज्यादा बैग बनाने के ऑर्डर मिलें। इसके लिए आपको दुकानों, मॉल्स आदि में जाकर दुकानदारों से बात करनी होगी। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप दुकानदारों को अन्य सेलर्स से कम दाम में बैग बनाकर दे पाएं। यदि आप दूसरों से कम दाम और समय पर दुकानदारों का ऑर्डर पूरा करेंगे तो आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है।