प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Scheme): केंद्र की मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सरकार का मानना है कि अगर किसान के पास कृषि के लिए पर्याप्त साधन होंगे तो उससे न केवल उनकी पैदावार बढ़ेगी, बल्कि विस्तार होगा, बल्कि किसानों की आय भी बढ़ेगी।
देशभर के किसानों की परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत नया ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है। सीमांत व छोटे किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इच्छुक लाभार्थी को अपने राज्य की योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। सभी राज्यों द्वारा इन योजनाओं के लिए अलग-अलग विभाग जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
ये भी देखें : PM किसान सम्मान निधि योजना : लाभ उठाने के लिए ऐसे करें अप्लाई
ये भी देखें : किसानों को फसल नुकसान का जल्द मिलेगा मुआवजा, अब ड्रोन से होगा सर्वे
ये भी देखें : किसानों की फसल को देश की मंडियों तक पहुंचाएगा भारतीय रेलवे
किसे मिलेगी प्राथमिकता
इन योजनाओं के अंतर्गत एक परिवार का एक ही किसान आवेदन कर सकता है। महिला किसानों को इस स्कीम में प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना में पंजीकरण करने वाले किसान ने पिछले 7 साल में कोई ट्रैक्टर नहीं खरीदा हो। आवेदन करने वाले किसान के नाम पर कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए और सभी संबंधित सभी दस्तावेज भी होने चाहिए।
योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद यदि आपका आवेदन स्वीकार होता है तो आप अपनी पसंद का कोई भी ट्रैक्टर व कृषि उपकरण खरीद सकते हैं। किसानों को सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी।
ये भी देखें : सिर्फ 10 पेड़ों से कोसमी लाख की खेती कर छह माह में कमाएं ढाई लाख रुपए
ये भी देखें : गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 90% भूमि अधिग्रहण का कार्य जून 2021 तक
कहां करें आवेदन
किसान भाई संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वह कृषि विभाग या नजदीक के जन सेवा केंद्र (सीएससी) जाकर भी आवेदन फॉर्म ले सकता है। फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी और संबंधित दस्तावेजों की प्रति लगाकर वहां जमा करना होगा।
इस दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत